केजरीवाल ने पूरा किया चुनावी वादा, दिल्ली में लगेंगे डेढ़ लाख सीसीटीवी कैमरे
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए चुनावी वादों को एक-एक करके पूरा करने की कोशिश कर रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले चरण में डेढ़ लाख सीसीटीवी कैमरे लगवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों से उनके एरिया में 2000 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के लिए स्थानों की पहचान करने का निर्देश दे दिया है। सभी विधायकों को स्थानों की पहचान करके 15 अगस्त तक पीडब्लूडी मंत्री सत्येंद्र जैन को सूचित करने को कहा गया है. जिन स्थानों पर लाईट नहीं है वहाँ पर लाईट की व्यवस्था की जा रही है, इसी साल अक्टूबर महीने में इसके लिए ग्लोबल टेंडर होगा और अगले साल जनवरी 2018 तक कैमरे लग जाने की संभावना जताई जा रही है।
⏩अमरनाथ यात्रा पर जा रही बस में हुआ ब्लास्ट, एक श्रद्धालु की मौत 9 घायल
⏩योगी सरकार नवविवाहितों को शगुन में देगी कॉन्डोम एवं गर्भनिरोधक गोलियां
आम आदमी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक डेढ़ लाख सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायेगें और इस पूरे प्रोजेक्ट में लगभग 250 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इस तरह एक सीसीटीवी कैमरे की कीमत करीब 16 हजार 667 रूपये होगी।
ज्ञात हो कि दिल्ली सरकार ने इससे पहले 6350 डीटीसी और क्लस्टर बसों में 19050 कैमरे लगवाने का फैसला किया है जिसकी कीमत तकरीबन 140 करोड़ रुपये होगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि जिस कंपनी से सीसीटीवी कैमरे खरीदे और लगवाये जायेंगें वही इसकी देखरेख भी करेगी।
पूरी दिल्ली में बिछेगा CCTV कैमरों का जाल@ArvindKejriwal pic.twitter.com/4zGZvwVPer— AAP Express 🇮🇳 (@AAPExpress) July 6, 2017
SHARE MAX— AAP Ka Mehta (@DaaruBaazMehta) July 6, 2017
Delhi Gov rolls out Ph 1 of CCTV installation Project
2000 cams in each of 70 constituencies(Total 1.5 lac)
Thx @ArvindKejriwal pic.twitter.com/aHu2akxxZY