ब्रेकिंग न्यूज़ ⏩

MP में भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश मीडिया प्रभारी देह व्यापार में गिरफ्तार



mp bjp



भोपाल में साइबर क्राइम पुलिस ने देहव्यापार करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह एक वेबसाइट के जरिए नौकरी का झांसा देकर बहाने से लड़कियों को बुलाता था और फिर उन्हें देह व्यापार जैसे दलदल में धकेल देता था।

अनुसूचित जाति मोर्चा के भोपाल बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी नीरज शाक्य सहित 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच को एक गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग वेबसाइट के जरिए लड़कियों को ब्यूटी पार्लर, काॅल सेन्टर एवं होटलों में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी देने के बहाने बुलाकर ग्राहकों को मैनेजर के रूप में  मिलवाया जाता है और उनसे देह व्यापार करने के दबाव बनाया जाता है।

इस गिरोह ने इससे पहले भी महाराष्ट्र और मेघालय से नौकरी देने के नाम पर चार लड़कियों को देह  व्यापार में फंसा चुका था, साइबर पुलिस ने सभी लडकियों को इनके चंगुल से मुक्त करा लिया है।

गुप्त सूचना को आधार मानकर साइबर क्राइम पुलिस ने भोपाल की पॉश अरेरा कॉलोनी के मकान नम्बर ई-7 में छापा मारकर सुरेश गेहलोत पुत्र प्रेमिका (33), हरजीत धनवान (26), मिसवारूद्दीन पुत्र भामसुद्दीन (22) कृष्ण कुमार पुत्र तिलक राज जयसवाल (21), दिनेश पुत्र भारत सिंह (23), सुरेश पुत्र मायाराम बेईमानी (30),रवि पुत्र दिनेश प्रजापति (26), सहित नीरज शाक्य को गिरफ्तार किया है। जबकि इनका एक साथी सुभाष उर्फ वीर द्विवेदी फरार हो गया है।


MP bjp




गौरतलब है कि नीरज शाक्य के भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ फोटो भी मीडिया में सामने आएं है। गिरफ्तारी के बाद नीरज शाक्य को पार्टी से निकाल दिया है, नीरज की हाल ही में नियुक्ति की गई थी।
खबरों की ताजा अपडेट हासिल करने के लिए आप फेसबुक , ट्विटर, एवं इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।