पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक पाकिस्तानी को जमकर धोया
पिछले महीने पाकिस्तानी सैन्य अदालत में भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को जासूसी और विध्वंसक गतिविधियों के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गई थी।
कुलभूषण की मौत की सजा के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में भारत की ओर से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने दमदार दलील पेश करते हुए तत्काल फांसी की सजा पर रोक लगाये जाने की मांग की थी।
भारत द्वारा पेश किए गए मजबूत पक्ष को देखते हुए अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के 11 न्यायाधीशों की खंडपीठ ने एकमत से सहमति जताते हुए फिलहाल फांसी पर रोक लगा दी है. न्यायालय के अध्यक्ष रोनी अब्राहम ने पाकिस्तान को निर्देश दिया कि न्यायालय द्वारा अन्तिम फैसला न आ जाने तक कुलभूषण को फांसी न दी जाए।
अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में भारत की इस जीत पर सभी भारतीय खुशी से झूम उठे।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया " भारत को बधाई. न्याय के लिए अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय को धन्यवाद, न्याय प्रबल है.
Congratulations India.— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) May 18, 2017
Thanks to the International Court of Justice , justice has prevailed.#KulbhushanJadhav
मोहम्मद कैफ के इस ट्वीट की प्रशंसा हर भारतीय ने किया. लेकिन इस फैसले से बौखलाए एक पाकिस्तानी यूजर आमिर अकरम को ये नागवार गुजरा। उसने कैफ को संबोधित करते हुए लिखा " कृपया अपने नाम से पहले मोहम्मद को हटा दें।
@MohammadKaif Please remove Mohammad from your name first !— Aamir Akram (@AamirAk12) May 18, 2017
इस ट्वीट को देखते ही मोहम्मद कैफ ने उसको नसीहत देते हुए कहा कि वाह ! अगर मैं भारत की जीत का समर्थन करता हूं, तो मुझे मोहम्मद को निकालना चाहिए। मुझे अपने नाम पर गर्व है आमिर का अर्थ है "जीवन से भरा हुआ", आपको एक पाने की जरूरत है
Wow ! If I support India's victory , I should remove Mohammad. I am proud of my name. Aamir means "full of life" , you need to get one. https://t.co/eJrAqNioA2— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) May 18, 2017
मोहम्मद कैफ के इस कदम के बाद ट्विटर पर उस पाकिस्तानी यूजर और पाकिस्तान को हजारों की संख्या में लोगों ने खरी-खोटी सुनाई। कुछ समय के पश्चात कैफ ने एक अन्य ट्वीट में लिखा
1. किसी भी धर्म का कोई ठेकेदार नहीं है
2. ठेकेदारों द्वारा कोई नाम कॉपीराइट नहीं है।
3. भारत सबसे समावेशी और सहिष्णु देश है।
1.Nobody is Thekedaar of any religion.— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) May 18, 2017
2. No name is copyrighted by the Thekedaars.
3.India is by far the most inclusive & tolerant country.
खबरों की ताजा अपडेट हासिल करने के लिए आप फेसबुक , ट्विटर, एवं इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।