मनोज तिवारी पर चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली में पत्थर और लकड़ियों से हमला, बाल-बाल बचे
भोजपुरी अभिनेता से नेता बने भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया, यह हमला उस समय किया गया जब मनोज तिवारी एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। फिलहाल इस हमले में मनोज तिवारी बाल-बाल बच गए हैं, उनको किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है।
लेटेस्ट खबरों के लिए
मनोज तिवारी दिल्ली के बवाना विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव के दौरान जेजे कालोनी में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान एकत्रित भीड़ में से किसी ने उन को पत्थर और लकड़ी के टुकड़े फेंककर मारने की कोशिश की, लेकिन सौभाग्य से मनोज तिवारी बच गए।
▶️गायों को भूखा मारने के आरोप में बीजेपी नेता गिरफ्तार, लोगों ने की पिटाई और मुंह पर लगाई कालिख
▶️वाराणसी में लगे पीएम मोदी लापता के पोस्टर 'जाने वह कौन सा देश जहाँ तुम चले गए'
मामले की जानकारी देते हुए पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी ऋषिपाल सिंह ने बताया कि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी द्वारा एक शिकायत दर्ज करायी गयी है जिसमें कहा गया है कि शनिवार (19 अगस्त) शाम को उनपर पत्थर और लड़की के टुकड़े से हमला किया गया. तिवारी की शिकायत दर्ज कर ली गई है. और सभा की वीडियो फुटेज के जरिए मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
पूरे प्रकरण पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ने विरोधी पार्टियों पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि मनोज तिवारी पर इस तरह का हमला एक सोची समझी रणनीति के तहत करवाया गया है, और ऐसा लगता है कि चुनाव में अपनी हार को सामने देख विपक्षी पार्टियां हिंसा पर उतारू हो गयी हैं।
उल्लेखनीय है कि आगामी बुधवार ( 23 अगस्त ) को बवाना विधानसभा में उपचुनाव होना है, जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपना पूरा दमखम दिखाने में लगी हुई हैं। गौरतलब है कि इस सीट से विधायक वेद प्रकाश ने आम आदमी पार्टी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. जिसके कारण उपचुनाव कराया जा रहा है. वेद प्रकाश इसबार भाजपा के टिकट पर फिर से मैदान में हैं।