ब्रेकिंग न्यूज़ ⏩

जम्मू-कश्मीर के तीन इंजीनियरिंग छात्र सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान के दौरान न खड़े होने पर गिरफ्तार



India



हैदराबाद पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के तीन इंजीनियरिंग छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है, इन छात्रों पर आरोप है कि इन्होंने राष्ट्रगान का अपमान किया है. ये घटना कल (रविवार) दोपहर 20 अगस्त की है. साइबराबाद पुलिस के अनुसार यहां के एक निजी कॉलेज में पढ़ने वाले जम्मू-कश्मीर के तीन छात्र हिंदी फिल्म देखने के लिए राजेंद्र नगर थाना अंतर्गत स्थित एक सिनेमा हॉल में गए, जहाँ सिनेमा हॉल में फिल्म के शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजने पर तीनों छात्र कथित तौर पर खड़े नहीं हुए।

लेटेस्ट खबरों के लिए
करें

ज्ञात हो कि देश के सभी सिनेमा हॉल में फिल्म के शुरु होने से पहले राष्ट्रगान बजाया जाता है और उसके सम्मान में सभी लोगों का खड़े होना अनिवार्य है।
वहीं सिनेमा हॉल में फिल्म के शुरु होने से पहले जब राष्ट्रगान बजा तो वहां मौजूद सभी दर्शक उसके सम्मान में खड़े हो गए, जबकि ये तीनों छात्र खड़े नहीं हुए. सभी छात्रों की उम्र 20 से 25 साल की है।



 साइबराबाद डिप्टी कमिश्नर पीवी पद्मजा ने पीटीआई को बताया कि सिनेमा हॉल के मैनेजमेंट द्वारा इन तीन छात्रों के खिलाफ राष्ट्रगान का अपमान करने की शिकायत दर्ज करायी गयी है.  डीसीपी ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों छात्रों के खिलाफ 1971 एक्ट (राष्ट्रीय सम्मान का अनादर करना) के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है और उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. और पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं. जांच पूरी होने के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आयेगी।

▶️अक्षय कुमार ने लाॅर्ड्स में भारतीय तिरंगा को उल्टा लहराने पर मांगी माफी, फोटो भी डिलीट किया

▶️वाराणसी में लगे पीएम मोदी लापता के पोस्टर 'जाने वह कौन सा देश जहाँ तुम चले गए'

▶️गायों को भूखा मारने के आरोप में बीजेपी नेता गिरफ्तार, लोगों ने की पिटाई और मुंह पर लगाई  कालिख

कुछ ऐसा ही वाक्या स्वतंत्रता दिवस के दौरान भी देखा गया था जब श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में 15 अगस्त को आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में लगभग तीन हजार लोग मौजूद थे जिनमें से अधिकांश लोग राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े नहीं हुए थे. इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने चीफ गेस्ट थीं और उन्होंने खुद ध्वजारोहण किया था।


    खबरों की ताजा अपडेट हासिल करने के लिए आप फेसबुक ट्विटर , एवं इंस्टाग्राम पर फॉलो करें