ब्रेकिंग न्यूज़ ⏩

क्रिकेटर गौतम गंभीर शहीद पिता की इस बेटी का आंसू देख हुए भावुक, किया बडा़ ऐलान


gambhir


जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के हमले में शहीद हो गए एएसआई अब्दुल राशिद की रोती बिलखती बेटी जोहरा की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, इस तस्वीर ने आम नागरिकों से लेकर लगभग देश के सभी लोगों के दिलों को झकझोर दिया है। और सोशल मीडिया पर लोग शहीद की बेटी जोहरा के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं. जानेमाने भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने शहीद एएसआई की बेटी की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का ऐलान किया है



गौतम गंभीर ने बच्ची के लिए अपनी संवेदना प्रकट करते हुए एक बेहद भावुक संदेश में ट्वीटर पर लिखा कि "जोहरा मैं तुम्हें लोरी सुनाकर सुला तो नहीं सकता, लेकिन तुम्हारे सपनों को पूरा करने के लिए मैं तुम्हें जगा जरूर सकता हूँ, जिंदगीभर हम तुम्हारी पढ़ाई का खर्च उठाएंगे".। गम्भीर ने संदेश के साथ-साथ जोहरा की तस्वीर भी शेयर की है। इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट किया है जिसमें लिखा है कि "जोहरा, प्लीज़ इन आँसुओं को न गिरने दो, क्योंकि मुझे संदेह हैं कि धरती माँ भी इस दर्द का बोझ उठा सकती है, तुम्हारे शहीद पिता एएसआई अब्दुल राशिद को सलाम" .


गौरतलब है कि गौतम गंभीर ने इससे पहले इसी साल अप्रैल में सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिवारों की मदद का भी ऐलान किया था, जिसमें सभी 25 जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली थी, बच्चों का पूरा खर्च 'गौतम गंभीर फाउंडेशन' के अंतर्गत किया जाता है।




लेटेस्ट ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।

 ज्ञात हो कि शहीद की बेटी ज़ोहरा के नाम दक्षिण कश्मीर के डीआईजी एसपी पाणि ने भी उसकी तस्वीर शेयर करते हुए एक भावुक संदेश लिखा था जिसमें उन्होंने कहा था कि "मेरी प्रिय ज़ोहरा, आपके आंसूओं ने हमारे दिलों को झकझोर दिया है, आपके पिता के द्वारा दिया गया बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा, ऐसा क्यों हुआ इसे समझने के लिए अभी आप बहुत छोटी हैं। इस तरह के लोग इंसानियत के दुश्मन हैं।


  खबरों की ताजा अपडेट हासिल करने के लिए आप फेसबुक, इंस्टाग्राम  एवं ट्विटर  पर फॉलो करें।