ब्रेकिंग न्यूज़ ⏩

मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा वंदेमातरम् न गाने वाले को देशद्रोही या राष्ट्र विरोधी नहीं कहा जा सकता


Bjp leader




अल्पसंख्यक संसदीय मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने जोर देकर कहा है कि किसी को देशद्रोही के रूप में ब्रांडेड नहीं किया जा सकता है क्योंकि वे 'वंदे मातरम' गाने से इनकार करते हैं।

हालांकि, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने स्पष्ट किया कि वंदे मातरम के खिलाफ जानबूझकर विरोध और विरोध प्रदर्शन नहीं किया जाना चाहिए।

▶️महबूबा मुफ्ती ने कहा, धारा 370 से छेड़छाड़ की गई तो कश्मीर में तिरंगे को हाथ लगाने वाला कोई नहीं रहेगा

▶️विवादास्पद जाकिर नाइक भगोड़ा घोषित, प्राॅपर्टी कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू




मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि यह किसी की पसंद और सोच पर निर्भर करता है कि उसे वंदे मातरम् गाना चाहिए या नहीं।,  लेकिन वंदे मातरम का विरोध देशभक्ति के रूप में नहीं कहा जा सकता है। वंदेमातरम् गाना एक व्यक्ति की व्यक्तिगत पसंद है, अगर कोई वंदे मातरम् के खिलाफ है तो उसकी मानसिकता अच्छी नहीं है, लेकिन कोई वंदे मातरम नहीं गाता तो उन्हें गद्दार या राष्ट्र विरोधी का रूप नहीं दे सकते हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में मद्रास हाईकोर्ट ने एक केस के दौरान यह फैसला सुनाया था कि सभी स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों में हफ्ते में दो दिन  'वंदे मातरम' गाना अनिवार्य होगा। और इसके साथ ही सभी प्राइवेट और  सरकारीऑफिसों में भी महीने में एक दिन 'वंदे मातरम' गाया जाना चाहिए।



मद्रास हाईकोर्ट फैसला सुनाते हुए यह भी स्पष्ट किया कि अगर किसी व्यक्ति या संस्थान को वंदेमातरम् गाने से किसी भी तरह की समस्या है, तो उसे जबरदस्ती गाने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है। बशर्ते उनके पास ऐसा न करने के लिए उचित कारण मौजूद हो।



      खबरों की ताजा अपडेट हासिल करने के लिए आप फेसबुक ट्विटर , एवं इंस्टाग्राम पर फॉलो करें