ऋषि कपूर ने राम रहीम समेत इन धर्मगुरुओं को बताया धोखेबाज और अपराधी, बोले इनको भी मिले कड़ी सजा
बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता ऋषि कपूर ने रेप केस में आरोपी पाये गये बाबा राम रहीम के बहाने देश के कई अन्य धर्म गुरूओं पर निशाना साधा है, ऋषि कपूर ने ट्विटर पर लिखा है कि' धोखाधड़ी, लोगों का बाबाओं पर अंधविश्वास. सरकार को इन सभी को कड़ी सजा देनी चाहिए. सुखविंदर कौर ( राधे मां), गुरमीत, आसाराम, नित्यानंद सभी अपराधी हैं.
ऋषि कपूर के अलावा कई और जानी-मानी बॉलीवुड हस्तियों ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. जबकि मशहूर पॉप सिंगर मीका सिंह ने गुरमीत सिंह का समर्थन किया है. मीका के द्वारा उनका समर्थन किये जाने पर लोगों ने कड़ी आलोचना व्यक्त की है। वहीं बाबा राम रहीम के समर्थकों द्वारा मचाये जा रहे उपद्रव से शायद ऋषि कपूर खुद को रोक नहीं सके. उन्होंने अपनी भड़ास निकालते हुए लिखा है 'डेरा की सभी संपत्तियों को बेचकर देश में हुए नुकसान की भरपाई की जानी चाहिये, गुरमीत के समर्थकों को शर्म आनी चाहिये, तुम्हारे लिए कोई सम्मान नहीं है'।
उल्लेखनीय है कि कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के दोषी पाए जाने के बाद से ही उनके लाखों समर्थक लगातार हिंसा पर उतारू हैं. समर्थकों ने सरकारी सम्पत्तियों सहित कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. इस हिंसा में अबतक करीब 53 लोगों की मौत हो चुकी है.
गौरतलब है कि ऋषि कपूर ट्विटर पर काफ़ी सक्रिय रहते हैं, और वह अपने ट्वीट के जरिए हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. कभी-कभी उनके किये गये ट्वीट काफ़ी आपत्तिजनक भी होते हैं, जिससे उन्हें लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ता है. हाल ही में ऋषि कपूर ने कहा था कि उनके किये गये ट्वीट्स को गम्भीरता से न लिया जाये, उन्होंने कहा था कि वह सिर्फ अपने लिए ट्वीट करते हैं