उपचुनाव : दिल्ली में आम आदमी पार्टी का जलवा अभी भी कायम, बीजेपी को बुरी तरह से हराया
दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का जलवा अभी भी कायम है, बवाना विधानसभा उपचुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया है, यहां से आप उम्मीदवार राम चंद्र ने चुनाव जीत लिया है, आम आदमी पार्टी को भारतीय जनता पार्टी के मुकाबले उम्मीद से कहीं ज्यादा वोटों से विजय हासिल हुई है।रामचंद्र ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के उम्मीदवार वेदप्रकाश से 24050 वोटों के बड़े अंतर से सफलता प्राप्त की है। आप उम्मीदवार को कुल 59,886 वोट मिले, भाजपा को 35,834 वोट तथा कांग्रेस 31,919 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रही।
वोटों की गिनती आज सुबह शुरू होने के बाद शुरूआती कुछ राउंड में आम आदमी पार्टी तीसरे स्थान पर चल रही थी, जबकि कांग्रेस पहले स्थान पर थी वहीं भारतीय जनता पार्टी दूसरे नंबर पर बनी हुई थी। सातवें राउंड के बाद आप कुछ वोट के अंतर से एक नम्बर पर पहुंच गयी लेकिन कांग्रेस ने दसवें राउंड में पुनः बढ़त बना कर आम आदमी पार्टी को एक बार फिर से दूसरे स्थान पर धकेल दिया. उस समय क्रमशः कांग्रेस 19387,आप 19095 तथा बीजेपी 14136 वोट के साथ एक, दो और तीन स्थानों पर थे।
आम आदमी पार्टी ग्यारहवें राउंड के खत्म होने के बाद पहले स्थान पर आ गई और पार्टी के नेताओं को अपनी जीत सुनिश्चित लगने लगी. 17वें राउंड की गिनती के बाद दिल्ली के चांदनी चौक से विधायक अल्का लांबा ने ट्वीट करते हुए लिखा "क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में 😊😊👍".
— Alka Lamba (@LambaAlka) August 28, 2017
इतना ही नहीं विधायक अल्का लांबा ने दूसरे ट्वीट में लिखा "आप को जीत मुबारक़"
17 th राउंड— Alka Lamba (@LambaAlka) August 28, 2017
आप 36878
कांग्रेस 24648
Bjp 21992
AAP: 12230 की बढ़त।#BawanaByPoll 😊😊😊👍 आप को जीत मुबारक़।
राजस्थान के आम आदमी पार्टी प्रभारी कुमार विश्वास ने आप के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए राजस्थान सीवाईएस टीम भी को शुभकामनाएं दी।
Congrats to all the dedicated volunteers of AAP for #BawanaByPoll win and all the best to CYSS Raj👍@AapKaGopalRai you deserves a bow👍— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 28, 2017
लेटेस्ट खबरों के लिए
ज्ञात हो कि आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक वेद प्रकाश ने इस साल मार्च में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, वह साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आप के टिकट पर जीते थे. उसके बाद उन्होंने भाजपा को ज्वॉइन कर लिया है. इस्तीफा देने के बाद यहाँ 23 अगस्त को उपचुनाव कराये गये थे। वेद प्रकाश एक बार पुनः उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर मैदान में थे। कांग्रेस ने यहाँ सुरेंद्र कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया था।
दिल्ली के साथ-साथ आंध्र प्रदेश और गोवा की कुल चार विधानसभा सीटों पर 23 अगस्त को उपचुनाव कराया गया था. गोवा की पणजी विधानसभा सीट से राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के उम्मीदवार को 4,803 वोटों से हरा दिया है। गोवा में पणजी के अलावा वालपोई में भी उपचुनाव हुआ था जिसमें भाजपा के विश्वजीत राणे विजयी हुए हैं।