ब्रेकिंग न्यूज़ ⏩

महबूबा मुफ्ती ने कहा, धारा 370 से छेड़छाड़ की गई तो कश्मीर में तिरंगे को हाथ लगाने वाला कोई नहीं रहेगा



J&K



जम्मू - कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार (28 जुलाई) को कहा कि संविधान के अनुच्छेद 35A यानी ( धारा 370) के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ स्वीकार नहीं की जाएगी, और मुझे यह कहने में बिल्कुल भी संकोच नहीं होगा कि यदि कश्मीरियों के विशेषाधिकारों से छेड़खानी की गई (धारा 370 को खत्म करना ) तो जम्मू-कश्मीर में तिरंगे की हिफाजत करने वाला कोई नहीं रहेगा।

 महबूबा ने कहा कि मेरे लिए इंदिरा गांधी हीभारत हैं, हो सकता है कि यह बात कई लोगों को अच्छी न लगे लेकिन इंदिरा भारत थीं, उन्होंने कहा कि जब वो आगे बढ़ रही थीं तब वह मेरे लिए भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थीं।





 एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) "वी द सिटिजन" द्वारा अनुच्छेद 35A के कानूनी आधार को सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है। इस याचिका में कहा गया है कि यह अनुच्छेद कभी संसद में पेश नहीं हुआ और इसे राष्ट्रपति के आदेश पर लागू किया गया। ज्ञात हो कि यह अनुच्छेद कश्मीर के स्थायी निवासियों को परिभाषित करने और उन्हें विशेषाधिकार देने की शक्ति प्रदान करता है।


 मुख्यमंत्री महबूबा ने एक कार्यक्रम में कहा कि एक ओर हम संविधान के अनुसार कश्मीर मुद्दे को सुलझाने की बात करते हैं तो दूसरी ओर हम इस पर हमला करते हैं। इस तरह से कश्मीर मुद्दे का समाधान नहीं निकाला जा सकता है।

▶️विवादास्पद जाकिर नाइक भगोड़ा घोषित, प्राॅपर्टी कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू

▶️पाकिस्तानी महिला ने सुषमा स्वराज से कहा, काश! आप हमारी प्रधानमंत्री होती तो यह देश बदल जाता




 संविधान के इस अनुच्छेद का मजबूती से बचाव करते हुए महबूबा ने कहा कि इसमें किसी भी तरह के बदलाव का बुरा नतीजा होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में मेरे जैसी तमाम पार्टियों के कार्यकर्ताओं का जीवन खतरे में पड़ जाएगा, जो जोेखिम के बाद भी राष्ट्रीय ध्वज हाथ में रखती हैं, अगर आर्टिकल में बदलाव किया गया तो कोई तिरंगे को हाथ भी नहीं लगाएगा।

वीडियो देखें:



          खबरों की ताजा अपडेट हासिल करने के लिए आप फेसबुक ट्विटर , एवं इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।