ब्रेकिंग न्यूज़ ⏩

विवादास्पद जाकिर नाइक भगोड़ा घोषित, प्राॅपर्टी कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू।



India




विवादास्पद भारतीय इस्लामिक विद्वान एवं धर्म प्रचारक जाकिर नाइक को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है, तथा इसके साथ ही साथ नाइक की प्रॉपर्टी कुर्क करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। यह जानकारी एनआईए (राष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी) द्वारा दी गई है।

 जाकिर नाइक के खिलाफ एनआईए आतंकवाद और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत जांच कर रही है। जाकिर नाइक द्वारा कारण बताओ नोटिस का जवाब न देने के कारण उसका पासपोर्ट 13 जुलाई 2017 को मुम्बई क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने रद्द कर दिया है, जबकि नाइक के संगठन इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आई. आर. एफ. ) को सरकार ने पहले ही गैरकानूनी घोषित कर दिया है।




 गौरतलब है कि बंग्लादेश की राजधानी ढाका के उच्चस्तरीय सुरक्षा वाले गुलशन इलाके के एक रेस्तरां में पिछले साल एक जुलाई को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए हमलावरों में से एक 22 वर्षीय रोहन इम्तियाज ने फेसबुक की एक पोस्ट में नाइक की एक तकरीर का हवाला दिया था जिसमें कहा गया था कि ‘हर मुस्लिम को आतंकवादी बन जाना चाहिए. इस हमले में 17 विदेशियों सहित कुल 22 लोगों की मृत्यु हो गई थी. जबकि जीवित पकड़े गए आतंकवादियों ने दावा किया था कि वे जेहाद शुरू करने के लिए जाकिर नाइक के भाषणों से प्रेरित हुए थे।


 एनआईए के मुताबिक जाकिर नाइक को भगोड़ा घोषित करने का आदेश हाल ही में मुम्बई की एक स्पेशल कोर्ट द्वारा जारी किया था। जिसके बाद दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 83 के तहत उसकी प्रॉपर्टी कुर्क करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।




 जाकिर नाइक जुलाई 2016 में ही भारत छोड़कर जा चुका है। फिलहाल वो इस वक्त कहां रह रहा है इसकी कोई जानकारी नहीं है, हालांकि आनलाइन न्यूज़ पोर्टल "मिडल ईस्ट मॉनिटर" के मुताबिक जाकिर नाइक को सऊदी अरब ने पहले से ही नागरिकता प्रदान कर दी है, जबकि सऊदी अरब द्वारा अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है।





            खबरों की ताजा अपडेट हासिल करने के लिए आप फेसबुक ट्विटर , एवं इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।