पाकिस्तानी महिला ने सुषमा स्वराज से कहा, काश! आप हमारी प्रधानमंत्री होती तो यह देश बदल जाता
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सोशल मीडिया के जरिये देश विदेश के लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती हैं. जिसके कारण उनके प्रशंसकों की संख्या दिनों दिन और भी बढ़ती जा रही है।
दुनिया के किसी भी कोने में बसे भारतीयों एवं गैर भारतीयों द्वारा मदद की गुहार लगाने पर तुरंत एक्शन लेने वालीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की दरियादिली सभी को पसंद आती है। उनके चाहने वाले दुनिया के हर कोने में मिल जायेंगें। अब इस कड़ी में एक नया नाम जुड़ गया और ये महिला पाकिस्तान की रहने वाली हैं।
दरअसल एक पाकिस्तानी महिला नागरिक हिजाब आसिफ को भारत में मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए वीजा की जरूरत थी. इसके लिए पाकिस्तानी महिला हिजाब आसिफ ने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से ट्विटर के जरिए उनसे संपर्क किया और मदद करने की गुजारिश की।
@SushmaSwaraj dear ma'am, spoke to DHC in Isalamabad, told the patient's current condition and he said it's all up to you. If you allow, 1/3— Hijaab asif (@Hijaab_asif) July 27, 2017
@SushmaSwaraj he would give us the visas right away. Ma'am please take a look into this. We are ready to provide you with any medical 2/3— Hijaab asif (@Hijaab_asif) July 27, 2017
@SushmaSwaraj verifications or whatsoever by being physically present at IHC in Islamabad. We need your help, the patient's very serious 3/3— Hijaab asif (@Hijaab_asif) July 27, 2017
भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तुरंत हिजाब आसिफ के वीजे के लिए इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग को लिखा कि " गौतम बम्बावाले जी - इन्हें (हिजाब आसिफ) को इंडियन वीजा दे दो।
Gautam Bambawale ji - Inhein Indian visa de do. @IndiainPakistan /2 @Hijaab_asif— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 27, 2017
br />
सुषमा स्वराज के ट्वीट का जवाब देते हुए भारतीय उच्चायोग ने कहा, मैडम, हम आवेदक के संपर्क में हैं और आश्वस्त करते हैं कि जल्दी ही इस पर कार्यवाही होगी।
Maam, we are in touch with the applicant. Rest assured we will follow it up.— India in Pakistan (@IndiainPakistan) July 27, 2017
भारतीय उच्चायोग द्वारा कार्रवाई की बात सुनकर हिजाब अपने आप रोक नहीं सकी और उन्होंने विदेश मंत्री का आभार प्रकट करते हुए लिखा, "मैं आपको क्या कहूं? सुपरवुमन? गॉड? आपकी उदारता को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. अपनी आंखों से बरसते आंसुओं के बीच मैं आपके प्रति आभार प्रकट करती हूं.''।
हिजाब ने इसके साथ ही सुषमा स्वराज से कहा, ''आपके लिए यहाँ से बेहद प्यार और सम्मान ...काश आप हमारी प्रधानमंत्री होतीं तो यह देश बदल जाता"।