ब्रेकिंग न्यूज़ ⏩

पाकिस्तानी महिला ने सुषमा स्वराज से कहा, काश! आप हमारी प्रधानमंत्री होती तो यह देश बदल जाता




India



विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज सोशल मीडिया के जरिये देश विदेश के लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती हैं. जिसके कारण उनके प्रशंसकों की संख्या दिनों दिन और भी बढ़ती जा रही है।

दुनिया के किसी भी कोने में बसे भारतीयों एवं गैर भारतीयों द्वारा मदद की गुहार लगाने पर तुरंत एक्शन लेने वालीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की दरियादिली सभी को पसंद आती है। उनके चाहने वाले दुनिया के हर कोने में मिल जायेंगें। अब इस कड़ी में एक नया नाम जुड़ गया और ये महिला पाकिस्तान की रहने वाली हैं।




 दरअसल एक पाकिस्‍तानी महिला नागरिक हिजाब आसिफ को भारत में मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए वीजा की जरूरत थी. इसके लिए पाकिस्तानी महिला हिजाब आसिफ ने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज से ट्विटर के जरिए उनसे संपर्क किया और मदद करने की गुजारिश की।







भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तुरंत हिजाब आसिफ के वीजे के लिए इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग को लिखा कि " गौतम बम्बावाले जी - इन्हें (हिजाब आसिफ) को इंडियन वीजा दे दो।


br />

सुषमा स्वराज के ट्वीट का जवाब देते हुए भारतीय उच्चायोग ने कहा, मैडम, हम आवेदक के संपर्क में हैं और आश्‍वस्‍त करते हैं कि जल्‍दी ही इस पर कार्यवाही होगी।




भारतीय उच्चायोग द्वारा कार्रवाई की बात सुनकर हिजाब अपने आप रोक नहीं सकी और उन्होंने विदेश मंत्री का आभार प्रकट करते हुए लिखा, "मैं आपको क्‍या कहूं? सुपरवुमन? गॉड? आपकी उदारता को व्‍यक्‍त करने के लिए मेरे पास शब्‍द नहीं हैं. अपनी आंखों से बरसते आंसुओं के बीच मैं आपके प्रति आभार प्रकट करती हूं.''।

tweets



 हिजाब ने इसके साथ ही सुषमा स्‍वराज से कहा, ''आपके लिए यहाँ से बेहद प्‍यार और सम्मान ...काश आप हमारी प्रधानमंत्री होतीं तो यह देश बदल जाता"।

tweets


         

             खबरों की ताजा अपडेट हासिल करने के लिए आप फेसबुक ट्विटर , एवं इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।