सऊदी अरब : मक्का के अल-अजीज़िया इलाके की एक इमारत में आग लगने से 391 भारतीय हज यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
सऊदी अरब : मक्का शहर के अल-अजीज़िया इलाके में कल मंगलवार ( 8 अगस्त ) को एक रिहायशी इमारत में आग लग गयी। जिसमें ठहरे हुए सभी 391 भारतीय हज यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
— Saudi Gazette (@Saudi_Gazette) August 9, 2017
रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने की वजह मोबाइल चार्जर में शाॅर्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, सभी यात्री सुरक्षित है।
मक्का में सिविल डिफेंस के प्रवक्ता कैप्टन नाईफ अल शरीफ ने एक बयान में बताया कि अल-अजीज़िया इलाके में स्थित इमारत के सातवें मंजिल के एक कमरे में चार्जर के शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी. सिविल डिफेन्स बलों ने सावधानी बरतते हुए इमारत में ठहरे सभी 391 हज यात्रियों को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया.
▶️मुख्तार अब्बास नक़वी ने 300 हज यात्रियों की पहली बैच को झंडी दिखाकर मदीना के लिए किया रवाना
▶️बीजेपी विधायक की चेतावनी यदि मुसलमानों ने राम मंदिर बनने से रोका तो हज यात्रा रोक देंगे
▶️अमरनाथ यात्रा पर जा रही बस में हुआ ब्लास्ट, एक श्रद्धालु की मौत 9 घायल
ज्ञात हो कि इस साल भारत के विभिन्न स्थानों से एक लाख सत्तर हजार यात्री सऊदी अरब में होने पवित्र हज में शामिल होने के लिए आये हैं। जिन्हें मक्का और मदीना में अलग - अलग जगहों पर ठहराया गया है। जिस इमारत में यह घटना हुई उसमें भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम के लोग ठहरे हुए थे।
सऊदी अरब में स्थित भारतीय हज कौंसिल प्रमुख शाहिद आलम ने इसे एक मामूली घटना के रूप में बताया। उन्होंने कहा कि आग लगने की खबर मिलते ही सभी तीर्थयात्रियों को बाहर निकाल लिया गया, आग लगने की वजह से किसी पर कोई असर नहीं हुआ।