ब्रेकिंग न्यूज़ ⏩

अहमद पटेल ने गुजरात में तोड़ा भाजपा का चक्रव्यूह, कहा 'सत्यमेव जयते'।


Congress


गुजरात : मंगलवार (8 अगस्त) को राज्यसभा चुनाव में तीन सीटों के लिए हुई वोटिंग के बाद कांग्रेस और भाजपा के बीच देर रात तक चला हाईवोल्टेज राजनीतिक ड्रामा समाप्त हो गया। कांग्रेस उम्मीदवार अहमद पटेल विजयी घोषित किये गये जबकि भाजपा से पहली बार अमित शाह और स्मृति ईरानी को राज्यसभा जाने का अवसर प्राप्त हुआ। अहमद पटेल को 44, अमित शाह तथा स्मृति ईरानी को 46 - 46 वोट मिले।



अहमद पटेल की जीत कांग्रेस के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है. कांग्रेस के दो विधायकों राघवजी पटेल एवं भोला गोहिल के वोट रद्द होने का अहमद पटेल को ख़ास फायदा हुआ जिससे उनकी जीत सुनिश्चित हो सकी यदि दोनों वोट रद्द न होते तो उनका जीत पाना नामुमकिन था।

▶️कांग्रेस का आरोप : नोटों के जरिए देश में चल रहा है सदी का सबसे बड़ा घोटाला

▶️मोदी सरकार मुस्लिम लड़कियों को 'शादी शगुन' में देगी 51 हजार रुपये का तोहफा

हाल ही में कांग्रेस को छोड़कर गये शंकर सिंह वाघेला ने मंगलवार को सुबह न्यूज़ चैनलों से बात करते हुए कहा था कि मैंने कांग्रेस को वोट नहीं दिया है क्योंकि अहमद पटेल चुनाव हार रहे हैं और वो अपना वोट ख़राब नहीं करना चाहते। ज्ञात हो कि शंकर सिंह वाघेला के नेतृत्व में कांग्रेस के 6 विधायकों ने पार्टी को छोड़ दिया है।



अहमद पटेल ने नतीजों के बाद ट्वीट करते हुए लिखा 'सत्यमेव जयते', यह एक मुश्किल चुनाव था जिसमें हमें जीत मिली, मेरे पीछे तमाम एजेंसियां लगा दी गई और हमारे विधायकों को लालच दिया गया। यह मेरी अकेली की जीत नहीं है, यह मेरे सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी की जीत है। उन्होंने कहा, ‘यह ताकत एवं पैसों के धड़ल्ले से इस्तेमाल और राज्य मशीनरी के दुरुपयोग की हार है। मैं उस प्रत्येक विधायक को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने भाजपा की अभूतपूर्व धमकियों और डर के बावजूद मुझे वोट दिया।

उल्लेखनीय है कि अहमद पटेल ने अपना राजनीतिक सफर 1976 में गुजरात के भरुच जिले से शुरू किया था, पटेल 1977 से 1989 तक तीन बार लोकसभा के लिए चुने गए. अहमद पटेल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माने जाते हैं. वह साल 1993 से लगातार पांच बार राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं तथा पटेल सन 2001 में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार बने।


       खबरों की ताजा अपडेट हासिल करने के लिए आप फेसबुक ट्विटर , एवं इंस्टाग्राम पर फॉलो करें