ब्रेकिंग न्यूज़ ⏩

कांग्रेस का आरोप : नोटों के जरिए देश में चल रहा है सदी का सबसे बड़ा घोटाला



INC




कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने मंगलवार (8 अगस्त) को राज्य सभा में सरकार पर गम्भीर आरोप लगाया और कहा कि देश में सदी का सबसे बड़ा घोटाला चल रहा है। इसके साथ ही राज्यसभा में 500 के नोटों की फोटोकॉपी दिखाते हुए कहा कि रिज़र्व बैक ऑफ इंडिया एक ही नम्बर के दो अलग अलग तरह के नोट छाप रही है।


कपिल सिब्बल ने आरोप लगाया कि ये सदी का सबसे बड़ा घोटाला है और  सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।उन्होंने कहा, 'आज हमें पता चला है कि ऐसा क्यों हो रहा है, जो नोट इलेक्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ता के पास आए, वो यही नोट हैं.

▶️मोदी सरकार मुस्लिम लड़कियों को 'शादी शगुन' में देगी 51 हजार रुपये का तोहफा

▶️मुगलसराय के बाद अब सुल्तानपुर का नाम बदलने की मांग, जानिए क्या होगा नाम


सिब्बल के अलावा राज्यसभा में मौजूद विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और जेडीयू प्रमुख शरद यादव ने भी इस मुद्दे को सदन में उठाया। शरद यादव ने कांग्रेस का समर्थन करते कहा कि यह कोई छोटी बात नहीं है, सरकार को जवाब देना होगा।

जबकि गुलाम नबी आजाद ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दो किस्म के एक हजार के नोट और दो किस्म के पांच सौ के नोट इसलिए छापे गए हैं कि एक पार्टी चलाए और एक सरकार चलाए। आजाद ने कहा इतनी भ्रष्ट सरकार को पांच मिनट भी सत्ता में बने रहने का हक नहीं है।



कपिल सिब्बल के सवालों के जवाब में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस बेबुनियाद बयान दे रही है, ये शून्यकाल का दुरुपयोग है. जेटली ने कहा कि आप इस तरह राज्यसभा में कागज नहीं लहरा सकते और न ही देश की करेंसी के बारे में इस तरह का कोई बयान दे सकते हैं।


     खबरों की ताजा अपडेट हासिल करने के लिए आप फेसबुक ट्विटर , एवं इंस्टाग्राम पर फॉलो करें