गंजापन दूर करने का रामबाण इलाज, तीन हफ्तों में पायें फिर से लहलहाते बाल
गंजापन दूर करने का रामबाण इलाज, तीन हफ्तों में पायें फिर से लहलहाते बाल
आजकल लगभग 100 में से 70 प्रतिशत नौजवान बालों की समस्या से परेशान हैं।
अगर आपके भी बाल समय से पहले बिल्कुल झड़ चुके हैं और गंजापन दूर से नजर आता है आप खुद को शर्मिंदा महसूस करते हैं तो इस खबर को पढ़कर आप खुशी से झूम उठेंगे।
जी हां ये एक घरेलू आयुर्वेदिक नुस्खा है जो काफी लोकप्रिय एवं कारगर है। इस नुस्खे को बहुत सारे लोगों पर आजमाया जा चुका है और नतीजा भी आश्चर्यजनक मिला है।
आज हम आपको उसी नुस्खे को बताने वाले हैं जिसका प्रयोग करके आप भी अपने खोये हुए बाल फिर से वापस ला सकते हैं।
इस आयुर्वेदिक नुस्खे को बनाने के लिए आपको 200 ग्राम तिल का तेल चाहिए और 250 ग्राम चिरमिटी की आवश्यकता पडे़गी। आपको बता दें कि चिरमिटी को कई अलग अलग नामों से जाना जाता है।
कुछ लोग इसको घुंघुची या गुंचा भी कहते हैं। अंग्रेजी में इसे Abrus Precatorius बोलते हैं।
अगर आपको फिर भी समझ न आए तो किसी सुनार के पास जाकर देख सकते हैं वो लोग इसको रत्ती बोलते हैं।
ये दो प्रकार की होती है। एक लाल रंग की होती है जिसमें थोड़ी जगह काली होती है, दूसरी सफेद रंग की होती है।
ये किसी पंसारी या जड़ी बूटी बेचने वालों के पास आसानी से मिल जाती है।
ध्यान रखें कि आपको सफेद वाली लेनी है जब न मिले तो लाल + काले वाली खरीदना है।
तेल बनाने के लिए सबसे पहले चिरमिटी का पाउडर बनाकर उसमें से 50 ग्राम बारीक पाउडर छानकर अलग रख लें।
अब डेढ़ लीटर पानी में बाकी का 200 ग्राम पाउडर डालकर इतना उबालें कि जब पानी सिर्फ आधा लीटर रह जाये तो चूल्हे से उतार कर किसी कपड़े से छान लें।
फिर एक लोहे की कड़ाही में 200 ग्राम तिल का तेल एवं बचा हुआ 50 ग्राम चिरमिटी का पाउडर और वो पानी जो आपने उबालकर रखा है सबको कड़ाही में डालकर धीमी आँच से पकने दें। जब पानी पूरी तरह से जल जाए तो उतार कर किसी बर्तन में ठंडा होने के लिए रख दें।
कुछ समय बाद आप देखेंगे कि पाउडर जमकर नीचे बैठ जाएगा फिर इस तेल को किसी कांच या प्लास्टिक की बोतल में डालकर रख लें और प्रतिदिन सुबह-शाम दो बार लगातार 5 मिनट तक अपने सिर की मालिश करें।
इस दौरान सिर में किसी प्रकार का साबुन या शैम्पू का इस्तेमाल बिल्कुल न करें, लगभग एक घंटे बाद दही या फिर नीबू से सिर धो लीजिये। इस तेल का एक महीने तक प्रयोग करें। आपके सिर में फिर से नए बाल आ जायेंगे।