ब्रेकिंग न्यूज़ ⏩

प्रतिदिन गौमांस खाने से ताकत आती है, भाजपा सांसद : उदित राज


 bjp/delhi



एक ओर जहाँ उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने शपथ ग्रहण करते ही राज्य में गौहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली से सांसद उदित राज का मानना है कि प्रतिदिन सुबह-शाम गाय का मांस खाने से ताकत आती है।

उन्होंने इसके लिए दुनिया के नम्बर एक धावक जमैका के उसैन बोल्ट का जिक्र करते हुए कहा कि बोल्ट अत्यधिक गरीब थे।
प्रशिक्षक ने बोल्ट को प्रतिदिन सुबह-शाम गाय का मांस खाने की सलाह दी थी, उसैन में अद्भुत चमत्कारी परिवर्तन हुआ  जिसका नतीजा पूरे विश्व के सामने है।
उसैन बोल्ट अब तक विभिन्न देशों में  संपन्न ओलंपिक खेलों में 9 मेडल जीत चुके हैं।

गौरतलब है कि उदित राज का नाम पहले उदित राम था।  जीवन भर हिन्दू का विरोध करते करते बौद्ध धर्म अपना लिया।
सन् 2014 में पहली बार भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया गया और वहीं से सांसद बने।
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बावजूद उनमें कोई मानसिक परिवर्तन नहीं हुआ।




             खबरों की ताजा अपडेट हासिल करने के लिए आप फेसबुक ट्विटर, एवं इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।