IPL 2017 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने राइजिंग पुने को 7 विकेट से हराया
IPL 2017 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने राइजिंग पुने को 7 विकेट से हराया
कोलकाता ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, राइजिंग पुने ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 182 रनों का सम्मान जनक स्कोर खड़ा किया।
पुने की शुरुआत काफी अच्छी रही. दोनों सलामी बल्लेबाज आजिंक्य रहाने और राहुल त्रिपाठी ने पुने को मजबूत आधार दिया. पुने का पहला विकेट 7.5 ओवर में 65 रन पर त्रिपाठी के रूप में गिरा.
दूसरे विकेट के लिए आजिंक्य रहाने एवं कप्तान स्टीव स्मिथ के बीच 47 रनों की साझेदारी हुई. 112 के योग पर रहाने 46 रन बनाकर विकेट कीपर राॅबिन उथप्पा के द्वारा स्टम्प किये गये।
तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने आए महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ अच्छे शाॅट दिखाये. लेकिन लम्बी पारी में न बदल सके, धोनी महज 11 गेंदों पर 23 रन बनाकर एकबार फिर कीपर के हाथों स्टम्प हुए।
धोनी के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए मनोज तिवारी क्रीज पर आये और सिर्फ 1 रन बनाकर चौथे विकेट के रूप में विकेट कीपर राॅबिन उथप्पा का तीसरा शिकार बने। पुने के अब तक 4 विकेटों में 3 विकेट उथप्पा द्वारा स्टम्प आउट हुए।
पांचवां और अंतिम विकेट 182 के टोटल स्कोर पर डैनियल क्रिश्चियान का गिरा।
राइजिंग पुने की ओर से सर्वाधिक रन कप्तान स्मिथ ने बनाया वो 51 रन बनाकर नाबाद रहे।
कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों में कुलदीप यादव को सबसे ज्यादा 2 विकेट मिले। सुनील नारायन, उमेश यादव और चावला को एक एक विकेट मिला।
183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग पुने के मुकाबले कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही, हालांकि सलामी बल्लेबाज सुनील नारायन अपने चिर परिचित अंदाज में खेलते नजर आये। कोलकाता का पहला विकेट सुनील के रूप में 20 रन पर गिरा, वह 16 रन बनाकर रन आउट हो गए।
दूसरे विकेट के लिए गौतम गंभीर और आजिंक्य रहाने के बीच 158 रनों की साझेदारी हुई। रहाने का विकेट 178 रन पर राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच करवा गेंदबाज जयदेव उनादकट ने लिया।
रहाने ने शानदार 87 रन बनाए। उनके आउट होते ही टीम के खाते में मात्र एक रन बढ़ने के बाद गौतम गंभीर भी जल्दी पवेलियन लौट गए। गौतम गंभीर ने 62 रनों का योगदान दिया।
अब कोलकाता को जीत के लिए सिर्फ 3 रन चाहिए था जिसे ब्रावो ने 18.1 में ही आसानी से पूरा कर लिया।
उनादकट और क्रिश्चियान को एक एक विकेट मिला।
और इसी जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स अंक तालिका में नम्बर एक पर पहुंच गई है।