ब्रेकिंग न्यूज़ ⏩

अज़ान विवाद : दाऊद इब्राहिम के भांजे की गायक सोनू निगम को नसीहत, कहा सुधर जाओ



अज़ान विवाद : दाऊद इब्राहिम के भांजे की गायक सोनू निगम को नसीहत, कहा सुधर जाओ







मुम्बई : गायक सोनू निगम को दाऊद इब्राहिम के भांजे अमीन परकर ने नसीहत देते हुए कहा कि मैं हिन्दुस्तानी मुसलमान हूँ।
और बचपन से ही हिन्दू भाई , सिख भाई , क्रिश्चियन भाई के बीच पला बढ़ा हूँ, हम एक दूसरे से बहुत मुहब्बत करते हैं।
आज भी हमारे बहुत से हिन्दू दोस्त हैं जो हम सब के बीच मुहब्बत से रहते हैं हमने कभी महसूस नहीं किया है कि उनके धर्म से हमको कोई तकलीफ होती है या हमारे धर्म से उनको तकलीफ होती है।

लेकिन ये जो कुछ चमचे लोग हैं न हिन्दुस्तान के अन्दर,  बोलते हैं न डेग (पतीली) से ज्यादा चम्मच गर्म है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि मोदीजी ने एक चुनावी सभा के दौरान अज़ान के वक्त अपना भाषण  रोक दिया था।
 हमारे प्रधानमंत्री जी को अज़ान से कोई तकलीफ नहीं है, योगीजी को कोई तकलीफ नहीं है।

 मुसलमान खामोश बैठा है इसका मतलब डरा नही किसी से,  हम अपने मुल्क से बहुत मुहब्बत करते हैं। मुसलमान देश के लिए जान दे भी सकता है  और जान ले भी सकता है।

गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही सोनू निगम ने अज़ान को लेकर एक बयान दिया था।