ब्रेकिंग न्यूज़ ⏩

दिल्ली MCD चुनाव : अल्का लांबा का सभी पदों से इस्तीफ़े की पेशकश



AAP MLA



नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की चांदनी चौक से विधायक अल्का लांबा ने दिल्ली नगर निगम के तीनों वार्डों में संपन्न चुनाव में आम आदमी पार्टी की भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मिली करारी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने इस्तीफे की पेशकश की है।

अल्का लांबा ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि
"मैं व्यक्तिगत रूप से तीनों वार्डस में हुई हार की जिम्मेदारी लेते हुये पार्टी को अपने सभी पदों से और विधायक पद से इस्तीफ़े की पेशकश करती हूँ।"


tweet




इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि
"मैं आप द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन और लीडर @ArvindKejriwal को तब तक ताकत देती रहूँगी जब तक यह लड़ाई अपने अंजाम तक नहीं पहुँच जाती।"


tweet



लेकिन अभी यह साफ तौर पर पता नहीं चल पाया है कि अल्का लांबा ने अपना इस्तीफा पार्टी हाईकमान को सौंप दिया है कि नहीं।
अल्का लांबा की आप आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम में चुनाव हार भले गई हो लेकिन पार्टी के हौसले पस्त नहीं हुए हैं। इस बात की झलक अल्का लांबा के ट्वीट में साफ नजर आती है।

उन्होंने ने लिखा कि "हम सब जानते हैं की आज के माहौल में
इन्साफ के लिये और भ्रष्टाचार के खिलाफ यह जंग आसान नहीं है,फिर भी यह जंग बदलाव तक यूँ ही जारी रहेगी।"


tweet



अब देखना यह है कि आम आदमी पार्टी अल्का लांबा के इस्तीफे की पेशकश मंजूर करती है या नहीं।




        खबरों की ताजा अपडेट हासिल करने के लिए आप फेसबुक ट्विटर , एवं इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।