ज़हीर खान ने की एक नई पारी की शुरुआत, 'चक दे गर्ल' सागरिका के साथ हुई सगाई
सगाई की जानकारी खुद जहीर खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सागरिका के साथ एक तस्वीर अपलोड करके दी है।
जिसमें सागरिका के हाथ में पहनी हुई अंगुठी भी दिखाई दे रही है। और साथ ही एक मैसेज भी छोड़ा है जहीर खान ने लिखा है कि "अपनी पत्नी की पसंद पर कभी मत हँसो, आप भी उनमें से एक हो !!! जीवन के लिए भागीदार।
#एन्गेज्ड @सागरिका वी घटगे"
और इसी के साथ काफी दिनों से दोनों के बीच चल रही रिलेशनशिप की चर्चा आज समाप्त हो गयी।
आपको बता दें कि जहीर खान और सागरिका के बीच दोस्ती कि चर्चाओं का दौर पिछले दिनों युवराज सिंह की शादी में जब दोनों को एक साथ देखा गया था तभी से चल रहा था। लेकिन सार्वजनिक तौर पर किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की थी।
सागरिका ने दोनों के बीच चल रही रिलेशनशिप की चर्चा के बारे में कहा था कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं, मैं जैसी हूँ, वैसी ही रहूँगी।
आज खुद सागरिका ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से जहीर खान के साथ एक तस्वीर डाली है। और लिखा है "जीवन के लिए भागीदार"!!! । #एन्गेज्ड
संभवतः दोनों ट्वीट एक साथ ही किये गये हैं।