ब्रेकिंग न्यूज़ ⏩

योगी आदित्यनाथ ने कहा : सड़कों पर नमाज नहीं रोक सकते तो थानों में जन्माष्टमी रोकने का अधिकार नहीं


U. P.




उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद के दौरान सड़कों पर नमाज अदा करने और कांवड़ यात्रा को लेकर एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि यदि वो ईद के दौरान सड़कों पर नमाज अदा करने वालों को नहीं रोक सकते तो उन्हें थानों में मनाई जाने वाली जन्माष्टमी को रोकने का भी कोई अधिकार नहीं है।

लेटेस्ट खबरों के लिए कृपया फाॅलो करें


▶️गोरखपुर बीआरडी मेडिकल हादसे की जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, डाॅक्टर कफील खान को क्लीन चिट

मुख्यमंत्री योगी ने कल बुधवार(16 अगस्त) को लखनऊ में प्रेरणा जनसंचार एवं सिद्ध संस्थान के एक कार्यक्रम में कहा कि सभी समुदाय को अपने धर्म के अनुसार त्योहार मनाने की आज़ादी है. आप नमाज पढ़ें या क्रिसमस मनायें, कुछ भी करिए, लेकिन जो भी करें उसे कानून के दायरे में रहकर किया जाये। यदि कोई भी कानून का उल्लंघन करेगा तो उस पर कहीं न कहीं फिर टकराव जरुर पैदा होगा।



उत्तरप्रदेश की पूर्व समाजवादी सरकार पर हमला करते हुए योगी ने कहा कि वो लोग जो खुद को यदुवंशी कहते हैं उन्होंने थानों और पुलिस लाइन्स में जन्माष्टमी मनाने पर रोक लगा दी थी।

▶️कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर बनाया गाना 'Ak तुझे खुद पे भरोसा नहीं क्या?

सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे और लाउडस्पीकर पर रोक नहीं लगेगी, कांवड़ यात्रा में बाजे नहीं बजेंगे,  ढोल नहीं बजेगा, डमरू नहीं बजेगा, चिमटे नहीं बजेंगे, लोग नाचेंगे नहीं तो वो यात्रा कांवड़ यात्रा कैसे होगी? फिर तो ये शव यात्रा होगी, क्या ये सब शव यात्रा में बजेगा?।



कांवड़ यात्रा के दौरान लाउडस्पीकर पर उन्होंने कहा मेरे सामने एक आदेश पारित करिए कि माइक हर जगह के लिए प्रतिबंधित होना चाहिए, और ये तय करिए कि किसी भी समुदाय के धर्मस्थल में, उस क्षेत्र से बाहर उसकी आवाज नहीं आनी चाहिए। क्या आप इसको लागू कर पाएंगे? यदि यह लागू नहीं कर सकते तो फिर हम कांवड़ यात्रा पर भी लागू नहीं होने देंगे, यात्रा डीजे, म्यूजिक सिस्टम के साथ चलेगी।’


  खबरों की ताजा अपडेट हासिल करने के लिए आप फेसबुक ट्विटर , एवं इंस्टाग्राम पर फॉलो करें