ब्रेकिंग न्यूज़ ⏩

बीजेपी नेता के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, 4 महिलाओं सहित कई गिरफ्तार



India




मुंबई पुलिस ने होटल में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया है. यह होटल भाजपा के पार्षद नितिन पाटिल की पत्नी रंजना पाटिल के द्वारा चलाया जा रहा था।

लेटेस्ट खबरों के लिए कृपया फाॅलो
करें

  मुंबई की थाने पुलिस के मानवरोधी तस्कर सेल ने एक गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को कल्याण स्थित रिलैक्स होटल एंड गार्डन में छापा मारकर छह स्टाफ और एक बांग्लादेशी नागरिक सहित 4 महिलाओं को वहां से गिरफ्तार किया है।



पुलिस अधिकारी ने बताया कि देह व्यापार से जुड़े रैकेट की सूचना मिलते ही हम होटल पहुंचे फिर एक पुलिस अधिकारी को ग्राहक के रुप में होटल के अंदर भेजा गया, नकली ग्राहक बनकर गये पुलिस द्वारा जब हमें सूचित करके अंदर बुलाया गया तो फिर हमने वहां छापा मारकर लोगों को गिरफ्तार किया।

▶️गोरखपुर बीआरडी मेडिकल हादसे की जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट, डाॅक्टर कफील खान को क्लीन चिट

पकड़े गए लोगों में होटल का मैनेजर हरिश्चंद्र शेट्टी (57), कैशियर राहुल दत्त और वेटर्स रमाकांत महंत(28), सत्य नारायण पाल(42), विज्ञान शमाल(35) और विजय शेट्टी शामिल है। इन सभी को तीन दिनों के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया है। पकड़ी गई बांग्लादेशी महिला के पास एक वैध पासपोर्ट और वीजा भी बरामद हुआ है।


मुंबई मानवरोधी तस्कर सेल के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर रविंद्र दौड़कर ने बताया कि ये होटल भाजपा के नेता की पत्नी रंजना पाटिल का है और हम उनसे पूछताछ करने वाले हैं कि क्या उनके होटल में चलाए जा रहे इस देह व्यापार की उन्हें जानकारी थी या नहीं।

▶️योगी आदित्यनाथ ने कहा : सड़कों पर नमाज नहीं रोक सकते तो थानों में जन्माष्टमी रोकने का अधिकार नहीं

जबकि भाजपा पार्षद और रंजना के पति नितिन पाटिल का कहना है कि उन्होंने होटल को इस शर्त पर किराये पर दिया था कि अगर यहां किसी प्रकार का गैरकानूनी काम होगा तो वे खुद ( किरायेदार ) जिम्मेदार होंगे, होटल के मालिक का इससे कोई लेना-देना नहीं होगा।


     खबरों की ताजा अपडेट हासिल करने के लिए आप फेसबुक ट्विटर , एवं इंस्टाग्राम पर फॉलो करें