योगी सरकार ने मदरसों के लिए जारी किया नया आदेश
Ppl who don't respect national flag&sing national anthem on 15 Aug lack sense of nationalism&action tkn against them justified: UP Minister pic.twitter.com/vK38suv5PB— ANI UP (@ANINewsUP) August 18, 2017
सरकार द्वारा आज जारी किए गए नये आदेश में प्रदेश में संचालित होने वाले सभी मदरसों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। मदरसों में होने वाली धांधली को रोकने के लिए योगी सरकार ने शुक्रवार (18 अगस्त) को एक वेब पोर्टल लाॅन्च किया है, इस पोर्टल की मदद से राज्य से वित्तीय सहायता प्राप्त सभी सरकारी एवं गैर सरकारी मदरसों को आॅनलाइन किया जायेगा.
▶️योगी आदित्यनाथ ने कहा : सड़कों पर नमाज नहीं रोक सकते तो थानों में जन्माष्टमी रोकने का अधिकार नहीं
▶️बीजेपी नेता के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, 4 महिलाओं सहित कई गिरफ्तार
लेटेस्ट खबरों के लिए
Uttar Pradesh govt launched a web portal today for registration of all madrasas in the state, registration has been made mandatory frm today— ANI UP (@ANINewsUP) August 18, 2017
Humne yeh madarson mein shiksha mein sudhar ke liye kiya hai: LN Singh, UP Min on making registration of all madrasas mandatory pic.twitter.com/FcPDcs3mbh— ANI UP (@ANINewsUP) August 18, 2017
वेब पोर्टल लाॅन्च के मौके पर यूपी शिक्षा मंत्री एल एन सिंह ने कहा "हमने ये मदरसों में शिक्षा के सुधार के लिए किया है", गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 8000 मदरसे रजिस्टर्ड हैं जो उत्तर प्रदेश मदरसा परिषद के अंतर्गत आते हैं। तथा इनमें से 560 मदरसे ऐसे हैं जिनको पूरी तरह से प्रदेश सरकार से वित्तीय सहायता प्राप्त हैं और राज्य सरकार ही इनका खर्च वहन करती है।
ऑनलाइन पोर्टल पर सभी मदरसों की तस्वीर भी प्रकाशित की जायेंगी और साथ साथ वेबसाइट पर अध्यापकों के पद का नाम, मदरसे में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या और रिक्त पदों का भी ब्योरा मौजूद रहेगा।
मदरसे के सभी अध्यापक और कर्मचारी के वेतन सहित तमाम बिलों के भुगतान के लिए यहीं से आवेदन कर सकते हैं, किसी भी तरह के विवाद के निपटारे के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है, यही नहीं अधिकारियों की मंजूरी के बाद अध्यापकों और कर्मचारियों के वेतन को सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जा सकेगा।