अमरनाथ यात्रा पर जा रही बस में हुआ ब्लास्ट, एक श्रद्धालु की मौत 9 घायल
उत्तर प्रदेश से अमरनाथ यात्रा पर जा रही एक बस में ब्लास्ट होने की खबर है यह घटना जम्मू-कश्मीर में हुई है। सूत्रों के मुताबिक श्रद्धालुओं से भरी बस में गैस सिलेंडर के फट जाने से एक श्रद्घालु की मौके पर मौत हो गई जबकि इस हादसे में 9 लोग घायल हो गए हैं।
ब्लास्ट होने के बाद घटनास्थल पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. हादसे में घायल सभी लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
▶️अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पहुंचा तीन ट्रक पत्थर
▶️योगी सरकार नवविवाहितों को शगुन में देगी कॉन्डोम एवं गर्भनिरोधक गोलियां
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक यह हादसा दक्षिण कश्मीर के जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर वेसुस इलाके में हुआ है. बस में सवार सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. और बस उत्तर प्रदेश के नंबर पर रजिस्टर्ड थी. जो अमरनाथ यात्रियों को श्रीनगर से जम्मू ले जा रही थी.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार बस में रखे गैस सिलेंडर के फटने से हादसा हुआ है फिलहाल घटनास्थल पर स्थानीय अधिकारी मौजूद हैं।
J&K: 1 dead, 9 injured in a cylinder blast inside a Srinagar bound bus at Veesu. pic.twitter.com/sW3RL6fMzY— ANI (@ANI_news) July 6, 2017