अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पहुंचा तीन ट्रक पत्थर
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए तीन ट्रक पत्थर लाया गया है। इन पत्थरों को कारसेवक पुरम में रखा जायेगा, जहाँ पर राम मंदिर निर्माण के लिए पहले से ही पत्थरों को रखा गया है।
पत्थरों के कारसेवक पुरम पहुंचने और रखे जाने की पुष्टि करते हुए विश्व हिन्दू परिषद् के नेता प्रकाश कुमार गुप्ता ने बताया कि जो तीन ट्रक पत्थर आया है इनको रेड स्टोन बोला जाता है जिसे लाल पत्थर कहते हैं और यही पत्थर मंदिर निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
योगी सरकार नवविवाहितों को शगुन में देगी कॉन्डोम एवं गर्भनिरोधक गोलियां
एक सवाल 'किस मंदिर के निर्माण के लिए ये आया है '? का जवाब देते हुए प्रकाश कुमार गुप्ता ने कहा कि 'रामजन्मभूमि न्यास की तरफ से है तो निश्चित ही राम मंदिर निर्माण के लिए ही है' , उन्होंने ने बताया कि काम तो बराबर चल ही रहा है हमारा, मंदिर निर्माण के लिए पत्थरों का काम 1991 से ही चालू है पहले भी जो पत्थर आया है वो बनकर रखा है और बीच में थोड़ा गति मध्यम हो गई थी लेकिन अब गति बढ़ा दी गई है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण के समय से ही राम मंदिर निर्माण की अटकलें लगाई जा रही है। मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ अयोध्या ने पहली बार जब अयोध्या का दौरा किया था तब भी लोगों की अटकलें मंदिर निर्माण के लिए लगाई गई थी। हालांकि मुख्यमंत्री का दौरा अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर एवं रामलला के दर्शन करने के लिए था।
फिलहाल अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के तिथि की घोषणा न तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ न ही विश्व हिन्दू परिषद द्वारा की गई है।
Ayodhya: Stones brought for construction of Ram Mandir— ANI Digital (@ani_digital) July 6, 2017
Read @ani_news story | https://t.co/NBqJXGZ5rL pic.twitter.com/9ujO5Ym15q
Stones loaded on 3 trucks arrived in Ayodhya's Ramsevak Puram y'day under the supervision of VHP for purpose of construction of Ram Temple pic.twitter.com/HmeTzowCE9— ANI UP (@ANINewsUP) July 6, 2017
वीडियो में देखें : ट्रक से उतरते हुए पत्थर
राम मंदिर के निर्माण के लिए अयोध्या पहुंचे तीन ट्रक पत्थर pic.twitter.com/w4kit7wv5O— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) July 6, 2017