स्वामी ओमजी महाराज को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने चोरी के इल्जाम में किया गिरफ्तार
हमेशा अपने विवादित बयानों एवं ऊलजलूल हरकतों से सुर्खियों में बने रहने वाले स्वामी ओमजी महाराज को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के इंटर स्टेट सेल ने ओमजी महाराज को चोरी के आरोप में दिल्ली के भजनपुरा से गिरफ्तार किया है।
ओमजी महाराज पर चोरी की नीयत से घर में घुसने, साइकिल चोरी एवं हथियार रखने जैसे संगीन इल्ज़ाम हैं। खुद ओमजी के छोटे भाई प्रमोद झा भी उनपर दिल्ली के लोधी कॉलोनी स्थित एक साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर तीन लोगों के साथ मिलकर ग्यारह साइकिलें तथा कीमती सामान एवं कुछ महत्वपूर्ण का़गज़ात चोरी करने का आरोप लगा चुके हैं। ओमजी पर दिल्ली के लोधी कालोनी में मामला दर्ज है जो कि साकेत कोर्ट में विचाराधीन है।
स्वामी ओमजी के खिलाफ पिछले साल दिल्ली स्थित साकेत कोर्ट ने 'गैर जमानती वारंट' जारी किया था। लेकिन दूसरी सुनवाई में स्वामी ओमजी को साकेत कोर्ट ने राहत देते हुए गैर जमानती वारंट को रद्द कर दिया था।
ये भी पढ़ें :
▶️कांग्रेस का आरोप : नोटों के जरिए देश में चल रहा है सदी का सबसे बड़ा घोटाला
▶️मोदी सरकार मुस्लिम लड़कियों को 'शादी शगुन' में देगी 51 हजार रुपये का तोहफा
▶️अहमद पटेल ने गुजरात में तोड़ा भाजपा का चक्रव्यूह, कहा 'सत्यमेव जयते'।
जिसके बाद अगली सुनवाई के दौरान स्वामी ओमजी को कोर्ट में पेश होना था, मगर ओमजी कोर्ट में पेश नहीं हुए। बाद में कोर्ट ने ओमजी को "प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर" यानी अपराधी घोषित कर दिया।
लोधी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज होने के बाद ये केस दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया था।
गौरतलब है कि स्वामी ओमजी महाराज 'बिग बॉस 10' में कंटेस्टेंट रह चुके हैं। बिग बॉस से बाहर किए जाने के बाद उन्होंने सलमान खान को धमकी देते हुए कहा था 'मैं धमकी दे रहा हूं कि 28 जनवरी को सलमान को मारूंगा और उसके बिग बॉस में आग लगा दूंगा'।
वहीं एक टीवी चैनल पर लाइव शो के दौरान उन्हें एक महिला के साथ हाथापाई करते हुए देखा गया था।