ब्रेकिंग न्यूज़ ⏩

गायों को भूखा मारने के आरोप में बीजेपी नेता गिरफ्तार, लोगों ने की पिटाई और मुंह पर लगाई कालिख



leader



बीफ के नाम पर मुसलमानों की पिटाई करना या पीट-पीटकर जान से मार डालने की खबरें तो आपने बहुत सुनी होंगी, बीफ खाने या होने की सिर्फ अफवाहों के चलते उनपर जानलेवा हमले हो रहे हैं. इन तथाकथित गौरक्षकों का कनेक्शन कहीं न कहीं भाजपा से जरूर लिप्त रहता है। लेकिन बीफ के नाम पर किसी भाजपा नेता की पिटाई का मामला पहली बार प्रकाश में आया है।



यह मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की एक गौशाला की है, जहाँ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता हरीश बर्मा के गौशाला में भूख की वजह से पिछले तीन दिनों में 200 से अधिक गायों की मौत हो गई थी।
लेटेस्ट खबरों के लिए
करें
गौशाला में गायों को भूखा मारने के आरोप में हरीश बर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया था. जिले के पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा ने बताया कि हरीश वर्मा के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम-1960 की धारा 11 एवं भादवि की धारा 409 तथा दीपांशु कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा चार और छह और के तहत कार्रवाई की गयी है.

▶️वाराणसी में लगे पीएम मोदी लापता के पोस्टर 'जाने वह कौन सा देश जहाँ तुम चले गए'

▶️योगी आदित्यनाथ ने कहा : सड़कों पर नमाज नहीं रोक सकते तो थानों में जन्माष्टमी रोकने का अधिकार नहीं

▶️अमित शाह के बोल : भारतीय जनता पार्टी 5 - 10 नहीं, बल्कि 50 साल के लिए सत्ता में आई है

ABP न्यूज़ के अनुसार , शनिवार (19 अगस्त) को बीजेपी नेता हरीश वर्मा को जब कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था तब कुछ लोगों ने उनकी पिटाई कर दी और मुंह पर कालिख पोत दिया. हरीश ने गायों को पालने के लिए तीन साल में लगभग 50 लाख रुपये अनुदान लिया था. और आरोप है कि उन्होंने सरकारी अनुदानों पर घोटाला किया है।



हालांकि वर्मा का कहना है कि, पिछले एक वर्ष से उन्हें गौशाला के लिए छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग से कोई अनुदान नहीं मिला है, जबकि इसके लिए हमने कई बार आयोग को पत्र भी लिखा है।


    खबरों की ताजा अपडेट हासिल करने के लिए आप फेसबुक ट्विटर , एवं इंस्टाग्राम पर फॉलो करें