वाराणसी में लगे पीएम मोदी लापता के पोस्टर 'जाने वह कौन सा देश जहाँ तुम चले गए'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनके गुमशुदा होने के पोस्टर शहर की दीवारों पर लगाये गये हैं. पोस्टर में नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ साथ 'लापता वाराणसी सांसद' भी लिखा हुआ है। फिलहाल इन पोस्टरों को किसने लगाया अभी इसका कोई खुलासा नहीं हो पाया है।
▶️योगी आदित्यनाथ ने कहा : सड़कों पर नमाज नहीं रोक सकते तो थानों में जन्माष्टमी रोकने का अधिकार नहीं
पोस्टर में बड़े - बड़े अक्षरों में एक स्लोगन "जाने वह कौन सा देश जहां तुम चले गए" भी लिखा हुआ है. पोस्टर में सबसे नीचे लिखा है कि 2017 मार्च माह की 4, 5, 6 तारीख को जनता के बीच अपनी पूरी ताकत से उन्हें रोड शो और अन्य माध्यमों से चुनाव जीतने के लिए वोट मांगते हुए वाराणसी में अंतिम बार देखा गया था उसके बाद से वह अभी तक लापता हैं।
पता न मिलने पर मजबूरन गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराने पर काशीवासी मजबूर होंगे, और पोस्टर के अन्त में निवेशक के तौर पर "लाचार, बेबश और हताश काशी की जनता" बताया गया है।
लेटेस्ट खबरों के लिए
पोस्टर की सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस को पूरे जिले से इनको हटाने का आदेश जारी कर दिया. फिलहाल पुलिस ने सभी पोस्टरों को जिले से हटा दिया है तथा पुलिस अब इसे लगाने वालों की खोजबीन में जुट गई है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर से पहले इस तरह के पोस्टर राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में भी लगाये गये थे. जिसमें राहुल गांधी को ढूंढ़ने वाले को पुरस्कार देने की बात लिखी गई थी।
▶️अमित शाह के बोल : भारतीय जनता पार्टी 5 - 10 नहीं, बल्कि 50 साल के लिए सत्ता में आई है
पोस्टर में लिखा गया था, 'अमेठी के सांसद श्री राहुल गांधी अमेठी से लापता हैं, जिसके कारण सांसद द्वारा कराये जाने वाले सभी विकास कार्य ठप हैं। राहुल गांधी के व्यवहार से अमेठी की आम जनता ठगा और अपमानित महसूस कर रही है, जानकारी देने वालों को उचित पुरस्कार दिया जाएगा.