बीजेपी विधायक की चेतावनी यदि मुसलमानों ने राम मंदिर बनने से रोका तो हज यात्रा रोक देंगे
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत उर्फ गुड्डू भइया ने मुसलमानों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मुसलमानों ने राम मंदिर बनने से रोका तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। और ऐसा नहीं हुआ तो हज यात्रा भी रोक दी जायेगी।
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पहुंचा तीन ट्रक पत्थर
अमरनाथ हमला : बस के ड्राइवर सलीम की सूझबूझ से बच पायी कई यात्रियों की जान
अमरनाथ यात्रा पर जा रही बस में हुआ ब्लास्ट, एक श्रद्धालु की मौत 9 घायल
बृजभूषण राजपूत पहली बार महोबा के चरखारी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक बने हैं। राजपूत ने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वह मुसलमानों को निशाना बनाते हुए कह रहे हैं कि हम हिंदुओं ने मुसलमानों की हज यात्रा का कभी विरोध नहीं किया है बल्कि हम उनका सम्मान करते हैं.
मुसलमानों को चाहिए कि मंदिर निर्माण में कोई बाधा न डालें और 100 करोड़ हिंदुओं की भावनाओं का ख्याल रखें। अगर मुसलमान हमारी भावनाओं का ध्यान नहीं रखेंगे तो उनकी भावनाओं का भी ख्याल नहीं रखा जाएगा।
बृजभूषण राजपूत ने अपने इस वीडियो में मुसलमानों के खिलाफ कई कड़वे शब्दों का इस्तेमाल किया है और मुसलमानों का अल्पसंख्यक दर्जा खत्म करने की मांग करने के साथ-साथ हज यात्रा की सब्सिडी रोकने, हज यात्रा को रोकने जैसी बात भी कही है।
विधायक महोदय ने धमकी देते हुए कहा कि ये देश मुस्लिमों का देश नहीं है। सौ करोड़ हिन्दू जब चाह लेंगे तो 20 करोड़ मुसलमानों को यहां से भगा देंगे.
बृजभूषण राजपूत कहते हैं, ”मुसलमानों को पाकिस्तान और हिंदुओं को हिंदुस्तान दिया गया.ये हिंदुस्तान हिंदुओं का देश है, मुसलमान कहते हैं कि वो इसी देश मे पैदा हुए हैं। उनको यहाँ से कोई भगा नहीं सकता, हमने कभी मुसलमानों को हिंदुस्तान से भगाने की बात ही नहीं की है और अगर 100 करोड़ हिंदू भगाने की बात करने लगेंगे,तो तुम मुसलमान यहाँ रह भी नहीं पाओगे।
उन्होंने अपने बयान को सही ठहराते हुए कहा कि ये उनका नहीं, बल्कि देश के 100 करोड़ हिंदुओं का बयान है. उन्होंने कहा कि अगर मुसलमान इसे धमकी समझ रहे हैं तो धमकी ही सही।
विधायक बृजभूषण राजपूत का वीडियो