अमरनाथ हमला : बस के ड्राइवर सलीम की सूझबूझ से बच पायी कई यात्रियों की जान
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार ( 10 जुलाई ) को अमरनाथ यात्रियों की बस पर हुए हमले में 7 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 19 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। हमले में मृतकों /घायलों की संख्या और अधिक हो सकती थी लेकिन बस के ड्राइवर सलीम ने बहादुरी का परिचय देते हुए बस को रोकने के बजाय दौड़ाता गया जिससे काफी लोग बचाये जा सके। घायल यात्रियों का कहना है कि, "ड्राइवर ने दिमाग लगाया और बस नहीं रोकी लगातार बस को दौड़ाता गया,इसने कई लोगों की जान बचा दी"।
He told me that he did not stop there when terrorists fired, only looked for a safer spot for pilgrims:Javed,Cousin of Saleem #AmarnathYatra pic.twitter.com/GPW0EwBThG— ANI (@ANI_news) July 11, 2017
हमले का शिकार हुई बस में कुल 56 यात्री सवार थे जिनमें से ज्यादातर यात्री गुजरात और कुछ यात्री महाराष्ट्र के भी थे। ये सभी यात्री अमरनाथ में दर्शन करने के बाद कुछ वक्त श्रीनगर रुके थे और वैष्णो देवी के लिए जा रहे थे। सुरक्षा एजेंसियों से प्राप्त खबरों के अनुसार ये सभी यात्री दो दिन पहले ही अमरनाथ यात्रा पूरी कर चुके थे और पिछले 24 घंटे से श्रीनगर सहित आसपास के इलाकों में घूम रहे थे।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में और अधिक जानकारी जुटा रही हैं। पुलिस का कहना है कि रात सात बजे के बाद हाईवे पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है और ये बस नियम के विरुद्ध जा रही थी। श्रद्धालुओं का आखिरी काफिला शाम को 4.00 बजे अमरनाथ के लिए रवाना हो चुका था, इसके बाद शाम को 7.30 बजे पेट्रोल पार्टी ने गश्त हटा ली थी इसलिए इन यात्रियों को सुरक्षा नहीं मिल पाई थी।
अमरनाथ यात्रा पर जा रही बस में हुआ ब्लास्ट, एक श्रद्धालु की मौत 9 घायल
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पहुंचा तीन ट्रक पत्थर
हमले के तुरंत बाद ही जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती यात्रा में घायल श्रद्धालुओं से मिलने अनंतनाग अस्पताल पहुंचीं. घायलों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इस घटना से कश्मीर का सिर झुक गया है। दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
Srinagar, J&K: CM Mehbooba Mufti and deputy CM Nirmal Singh met pilgrims injured in #AmarnathTerrorAttack. pic.twitter.com/LaqjBJew5v— ANI (@ANI_news) July 11, 2017
#WATCH: Jammu and Kashmir Chief Minister Mehbooba Mufti visits the injured #AmarnathYatra pilgrims in Anantnag hospital. pic.twitter.com/jcGyst45ap— ANI (@ANI_news) July 10, 2017