दुल्हन के घर पहुंचने से पहले घोड़ी समेत दूल्हा कुँए में जा गिरा
![]() |
उत्तर प्रदेश : जनपद गोंडा के एक गांव में अपनी दुल्हन को लाने के लिए दूल्हा सजधज कर घोड़ी पर सवार होकर घर से निकल चुका था. दूल्हे की बारात भी तैयार थी, लेकिन दूल्हा अपनी होने वाली दुल्हन के घर पहुंचने से पहले घोड़ी समेत एक कुँए में गिर गया।
ये वाक्या गांव में प्रचलित एक रस्म को निभाने के दौरान पेश आया, गांव की रस्मों के मुताबिक दूल्हे को दुल्हन के घर बारात ले जाने से पहले घोड़ी पर सवार होकर अपने गांव के किसी कुँए के चक्कर लगाने थे।
एक नज़र : जहीर खान की होने वाली पत्नी सागरिका की खूबसूरत तस्वीरें
पूनम पांडे की ये हाॅट अंतरंग तस्वीरें आपको दिवाना बना देगी
जिस समय दूल्हा घोड़ी पर सवार हो कर कुँए के चक्कर लगा रहा था. उसी समय किसी ने पटाखे छोड़ दिये, अचानक पटाखों की आवाज़ सुनकर घोड़ी बिदक गई और लोगों में अफरा-तफरी मच गई, जिससे दूल्हे समेत घोड़ी उसी कुँए में जा गिरी।
ये खबर सुनते ही सारे बारातियों में हड़कंप मच गई और खुशियों का माहौल चंद मिनटों में ही गम में तब्दील हो गया। आनन-फानन में एक जेसीबी मशीन मंगवाई गई और रस्सी के सहारे दूल्हे एवं घोड़ी को सकुशल बाहर निकाला गया।
#WATCH: Rescue operation of a horse that fell into a well alongwith the bridegroom during a wedding ritual in Uttar Pradesh's Gonda(July 12) pic.twitter.com/LwxkL11f27— ANI UP (@ANINewsUP) July 13, 2017