ब्रेकिंग न्यूज़ ⏩

दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाली मुस्लिम लड़की उम्मुल खेर बनी आईएएस अफसर




IAS




यदि आपके पास हिम्मत, लगन एवं कुछ कर दिखाने का जज्बा है तो दुनिया के हर कठिन से कठिन काम पर विजय हासिल कर सकते हैं, दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाली उम्मुल खेर ने इस बात को सच साबित करके दिखाया है।

उम्मुल खेर ने जनवरी 2016 मे आईएएस के लिए तैयारी शुरू की और अपने पहले ही प्रयास में सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास कर लिया, उम्मुल ने 420वीं रैंक हासिल की है।

उम्मुल खेर के माता-पिता मूलतः राजस्थान के रहने वाले हैं. रोजगार की तलाश में दिल्ली आकर हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के नजदीक बनी झुग्गियों में रहने लगे, उम्मुल के पिता रोड के किनारे फुटपाथ पर मूंगफली बेचने का काम करते थे. लेकिन 2001 में झुग्गियां टूट जाने से उम्मुल और उनका परिवार त्रिलोकपुरी इलाके में किराये के मकान में रहने लगे.  उम्मुल के परिवार के लोग नहीं चाहते थे कि उम्मुल आगे पढ़ाई करे उस वक्त वह सातवीं क्लास में थी, लेकिन उम्मुल अपना पढ़ाई जारी रखना चाहती थी. पढ़ाई का ख़र्च उठाने के लिए उम्मुल ने आसपास के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया. जिससे एक बच्चे को पढ़ाने से 50 से 60 रुपये मिल जाते थे।

उम्मुल खेर की मां का देहांत हो चुका था, घर में आर्थिक तंगी थी, पिता जी के पास भी कोई काम नहीं था. सौतेली मां के साथ रिश्ते अच्छे नहीं थे. लेकिन उम्मुल ने हार नहीं मानी और खुद किराये पर कमरा लेकर रहने लगी. घर का किराया और खाने-पीने का ख़र्चा निकालने के लिए उम्मुल तीन बजे से लेकर रात को ग्यारह बजे तक ट्यूशन पढ़ाती थी।

उम्मुल का 2014 में जापान के इंटरनेशनल लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए सेलेक्शन हुआ था वह दिव्यांगों से जुड़े कई कार्यक्रमों में भारत का विदेशों में प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं.  उम्मुल इन कार्यक्रमों के तहत सबसे पहले 2011 में कोरिया जा गयी थी।

उम्मुल जल्द ही अपने माता-पिता से मिलने अपने पैतृक गांव राजस्थान जाने वाली है, उनका का कहना है कि उन्हें अपने माता-पिता से कोई नाराजगी नहीं है। उन्होंने सब भुला दिया है उनका मकसद सिर्फ सफलता हासिल करना था जो उन्होंने कर लिया है . अगर उम्मुल को मौका मिला तो वे दिव्यांगों और महिलाओं के लिए काम करना चाहेंगी। उम्मुल का कहना है कि उन्हें जो विभाग मिलेगा वह उस विभाग में पूरी ईमानदारी और मेहनत से काम करेंगी।







          खबरों की ताजा अपडेट हासिल करने के लिए हमें  फेसबुक ट्विटर , एवं इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।