ब्रेकिंग न्यूज़ ⏩

बांग्लादेश की न्यूजीलैंड पर 5 विकेटों से धमाकेदार जीत, सेमीफाइनल की उम्मीदें कायम




Cricket




चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के ग्रुप-ए में आज (शुक्रवार 9 जून) का मैच बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया, इस रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 5 विकेटों से  हरा दिया, और इस एतिहासिक जीत के साथ ही बांग्लादेश की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अभी कायम है। बांग्लादेश की ओर से शाकिब उल हसन और महमुदुल्लाह दोनों ने शतक जमाया और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।






न्यूजीलैंड ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट गवां कर 265 रनों का सम्मान जनक स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज रॉन्की और गप्टिल ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े, रॉस टेलर ने सबसे अधिक 63 रन बनाए. जबकि नील ब्रूम ने 36, विलियम्सन ने 57, जेम्स नीलाम ने 23, एडम मिल्ने ने  7, कोरी एंडरसन ने  0, मार्टिन गप्टिल ने 35, टिम साउदी 10 और मिचेल सैंटनर ने 14 नाबाद रनों का योगदान दिया।

बांग्लादेश के गेंदबाज मोसाद्देक हुसैन ने सिर्फ तीन ओवर ही गेंदबाजी की और तीन ओवर में 13 रन देकर न्यूजीलैंड के तीन विकेट चटकाए, तस्कीन अहमद ने दो विकेट और रुबेल हुसैन को एक विकेट मिला।

जीत के लिए बांग्लादेश को 266 रनों की जरूरत थी. पारी की शुरुआत तमीम इकबाल एवं सौम्य सरकार की जोड़ी ने की, जबर्दस्त फार्म में चल रहे बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज तमीम  इकबाल खाता भी नहीं खोल सके, वह टिम साउदी के पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर पगबाधा आउट हो गये. उनके आउट हो जाने पर बल्लेबाजी के लिए सब्बीर रहमान आये जिन्होंने टिम साउदी को दो चौके जड़ते हुए पहले ओवर में आठ रन बना लिए. लेकिन ज्यादा समय क्रीज पर टिक नहीं सके और साउदी द्वारा फेंके गए तीसरे ओवर में विकेट कीपर ल्यूक रॉन्की ने कैच लेकर सब्बीर रहमान (8) को पवेलियन भेजा दिया।

इस समय बांग्लादेश टीम का टोटल स्कोर मात्र 10 रन था। दूसरे ओपनर बल्लेबाज सौम्य सरकार भी कुछ खास नहीं कर सके और पांचवें ओवर में 12 के योग पर वह भी साउदी का तीसरा शिकार हो गए. सौम्य ने 3 रन बनाए। चौथे विकेट के लिए मुस्फिकुर रहीम को एक बार जीवनदान भी मिला जब दसवें ओवर में ट्रेंट बोल्ट की पहली ही गेंद पर स्लिप में खड़े रॉस टेलर ने उनका कैच टपका दिया. लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके,12वें ओवर में 33 रन पर एडम मिल्ने ने मुस्फिकुर रहीम को बोल्ड कर दिया.

मात्र 33 रनों पर 4 विकेट गिर जाने के बाद ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा था कि बांग्लादेशी टीम  100 रन भी बना सकती है. लेकिन पांचवें विकेट के लिए आल राउंडर सकीब अल हसन और महमूदुल्ला दोनों के बीच 224 रनों की साझेदारी हुई।  दोनों ने ही शतकीय पारियां खेली. शाकिब अल हसन 115 गेंदों पर 114 रन बनाकर 257 के स्कोर पर बोल्ट की गेंद पर 47वें ओवर में बोल्ड हो गए। शाकिब ने 11 चौके, 1 छक्का की मदद से 114 रन बनाए. जबकि महमुदुल्लाह 107 गेंदों पर 102 रन (8 चौके, 2 छक्के) बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को तीन विकेट मिले, वहीं ट्रेट बोल्ट और एडम मिल्ने को एक-एक विकेट मिला।

शाकिब अल हसन को मैन ऑफ दि मैच घोषित किया गया।






        खबरों की ताजा अपडेट हासिल करने के लिए हमें  फेसबुक ट्विटर , एवं इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।