सऊदी अरब में पेप्सी कोला एवं सिगरेट के दामों में दोगुना बढ़ोतरी
रियाद : सउदी अरब में (रविवार 11 जून) से शीतल पेय पदार्थों एवं सिगरेट की कीमतों में लगभग दो गुना वृद्धि हो गयी है। सउदी अरब के मुताबिक यह बढ़ोतरी देश में बढ़ते मोटापे और मधुमेह से निपटने के लिए पेश किए गए टैक्स को लगाया गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अध्ययन से पता चलता है कि सउदी अरब की कुल जनसंख्या का 28.7 प्रतिशत मोटापे से ग्रस्त है जबकि 15 वर्ष से अधिक उम्र के छात्रों में 30.7 प्रतिशत अधिक वजन पाया जाता है।
आमतौर पर शीतल पेय पदार्थों का इस्तेमाल लोगों एवं बच्चों सहित एक क्रॉस-सेक्शन द्वारा अधिक किया जाता है, जिस पर 50 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. 330 मि.ली. वाली कैन (कंटेनर) जो पहले 1.50 रियाल में मिलती थी अब वह 2. 25 रियाल में मिलेगी. बढ़ी हुई कीमतें रविवार से लागू हैं.
केवल पेप्सी या कोका-कोला जैसे शीतल पेय पदार्थों पर 50 प्रतिशत ही बढ़ाया गया है जबकि ऊर्जा देय पेय पदार्थों कोड रेड, बाइसन, पावर हॉर्स, और रेड बुल जैसे ऊर्जा देय पेय पदार्थों पर 100% की बढ़ोतरी की गई है। 250 एमएल कोड कोड एवं बाइसन की कीमत 2 रियाल से बढ़ाकर 4 रियाल तक दोगुना कर दिया गया है । रेड बुल जैसी अन्य लोकप्रिय ऊर्जा पेय 10-12 रियाल के आसपास उपलब्ध हैं।
रविवार से ही सिगरेट के दामों में भी 100 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है. आमतौर मिलने वाले सिगरेट एलएम का एक पैकेट अब 18 रियाल में मिलेगा जबकि इसकी पूर्व कीमत 9 रियाल थी. 12 रियाल में मिलने वाला मार्लबोरो का एक पैकेट अब 24 रियाल में मिल रहा है।
गौरतलब है कि मध्य पूर्व क्षेत्र में सऊदी अरब ऊर्जा पेय पदार्थों का सबसे बड़ा उपभोक्ता राज्य है.
शीतल पेय पेप्सी कंपनी ने कुछ दिन पहले यह खुलासा किया था कि वह जेद्दा में दुनिया का सबसे बड़ा एक उत्पादन संयंत्र का निर्माण करेगा।
कीमतों में बदलाव के कारण सिक्कों की समस्याएं खड़ी होने की संभावना है क्योंकि ग्राहकों को 2 रियाल के साथ ही 25 पैसे के सिक्कों की ज़रूरत होगी।आधिकारिक सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि सरकार के लिए नया टैक्स सालाना 7 से 12 अरब डॉलर लाने की संभावना है।