खुलासा : मुसलमानों के खिलाफ लिखने पर BJP देती है 10 लाख रुपये
बीजेपी आई टी सेल जैतासार राजस्थान के कार्यकर्ता महावीर प्रसाद ने एक बेहद चौकाने वाला खुलासा किया है.
महावीर प्रसाद ने मुसलमानों के खिलाफ लिखने पर पैसों के लेन-देन की बात खुद अपने फेसबुक एकाउंट पर बयान की है।
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नक़वी के साथ महावीर प्रसाद
"मैं निजी जीवन में ज्यादातर मुसलमान मित्रों के साथ रहता हूँ लेकिन fb पर उनके खिलाफ लिखता हूँ... क्योंकि कम्पनी का जाॅब है भाई..
केवल fb पर मुसलमानों के खिलाफ लिखने का 30 हजार मिल जाता है तो मेरे दोस्त भी मेरी भावना समझ जाते हैं अपना भी व्यवसाय जो है। बाकी है सो है दुनिया फबी से नहीं निजी जीवन से चलती है। "
उन्होंने अपने दूसरे पोस्ट में किसी 'मालवीय' नाम को सम्बोधित करते हुए लिखा है कि "मालवीय जी इतना मुल्लों के खिलाफ मेरे से आपने लिखवाया है अब तो खर्चा पानी दे दो! जबकि insistpost को उचित समय पर आप 10 लाख भेज देते हो हमारी टीम को क्यों नहीं ? आप से अच्छा अरविन्द गुप्ता जी थे जो पूरी बीजेपी आई टी को समय पर भुगतान करते थे!"
महावीर प्रसाद द्वारा फेसबुक पर डाले गये पोस्ट से स्पष्ट है कि 'सबका साथ, सबका विकास' भारतीय जनता पार्टी का मात्र एक जुमला है।
गौरतलब है कि महावीर प्रसाद ने स्वयं को फेसबुक पर भारतीय जनता पार्टी का नेता, गौमाता गौ सेवा ट्रस्ट का व्यवस्थापक एवं वीर हनुमान मंदिर का पुजारी बताया है।
महावीर की पहुँच भारतीय जनता पार्टी के आला नेताओं मुख्तार अब्बास नक़वी से लेकर सुब्रमण्यम स्वामी एवं सुदर्शन न्यूज़ तक है।
फिलहाल अभी तक इस आरोप पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी के साथ महावीर प्रसाद