खुशखबरी : 22 मई से तेजस ट्रेन में लीजिये हवाई जहाज का आनंद
इंडियन रेलवे की नई ट्रेन तेजस को इसी महीने की 22 मई को मुंबई से उत्तरी गोवा के करमाली के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. यह ट्रेन मेट्रो से भी ज्यादा आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी।
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने खुद शुक्रवार को तेजस का निरीक्षण किया।
इस ट्रेन में हवाई जहाज जैसी सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी, जिनमें वाई-फाई और USB चार्जिंग की सुविधा के साथ-साथ एलईडी टीवी, सीसीटीवी कैमरे, चाय और कॉफी की वेंडिंग मशीनों के साथ ही सीटों के सामने LED डिस्प्ले लगे हुए हैं जिसमें टचस्क्रीन कंट्रोल दी गई है।
तेजस के दरवाजे मेट्रो की तरह ही आॅटोमैटिक खुलेंगे। ट्रेन के चलने के बाद कोई भी यात्री चढ़ या उतर नहीं सकेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए हर स्टेशन के आने से पहले सूचना दी जायेगी। इस ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 200 कि. मी. तक है।
फिलहाल अभी मात्र 130 कि. मी. तक ही चलाई जायेगी। क्योंकि 200 कि. मी. की स्पीड से चलने लायक पटरियां अभी भारत के पास नहीं है, भविष्य में ऐसा सम्भव हो सकता है।
तेजस ट्रेन के कोच का निर्माण पंजाब के कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्ट्री में किया गया है। जिसके एक कोच की कीमत लगभग 3 करोड़ 25 लाख है।
सम्भवतः इसका किराया अन्य ट्रेनों राजधानी, शताब्दी के मुकाबले कुछ अधिक हो सकता है।
ज्ञात हो कि तेजस की घोषणा रेलवे के बजट में की गई थी, जिसके अनुसार दिल्ली-चंडीगढ़ और दिल्ली-लखनऊ के बीच भी तेजस ट्रेनें शुरू की जाएगी।