बीफ खाने का सबको अधिकार है, गौरक्षकों को कठोर सजा मिलनी चाहिए : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बीफ को लेकर एक
बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि बीफ खाने का
सबको अधिकार है. गौरक्षा के नाम पर नर भक्षक बनना ठीक नहीं है।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के संस्थापक एवं
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री
रामदास अठावले ने गौरक्षकों की ओर इशारा करते
हुए कहा "आपको पुलिस के पास जाने का अधिकार
है, कानून को हाथ में लेने का अधिकार नहीं. गौरक्षकों को कठोर सजा मिलनी चाहिए".
प्रतिदिन गौमांस खाने से ताकत आती है, भाजपा सांसद : उदित राज
बीजेपी विधायक की चेतावनी यदि मुसलमानों ने राम मंदिर बनने से रोका तो हज यात्रा रोक देंगे
गौरतलब है कि देश में गौरक्षका के नाम पर दर्जनों हत्याएं हो चुकी है. बीते गुरुवार को नागपुर में भी एक शख्स को कथित तौर पर गोमांस ले जाने के शक में बुरी तरह से मारा पीटा गया था, गौरक्षकों द्वारा पीटा गया व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी का एक कार्यकर्ता था, पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में लिया है।
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 जून को गुजरात के साबरमती से गौरक्षकों को गौरक्षा के नाम पर कानून अपने हाथ में न लेने की सलाह दी थी. प्रधानमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा था कि गौभक्ति और गौरक्षा के नाम पर इंसानों की हत्या बर्दाश्त नहीं की जायेगी। लेकिन पीएम मोदी की चेतावनी का कोई असर नहीं दिख रहा है।
Beef khaane ka sabko adhikaar hai. Gau raksha ke naam par nar bhakshak banna theek nahi hai: Ramdas Athawale, Union Minister pic.twitter.com/S24oSW0aWr— ANI (@ANI_news) July 14, 2017
Aapko police ke paas jaane ka adhikaar hai kanoon haath mein lene ka adhikaar nahi. Gau rakshakon ko kathor saza milni chahiye: R Athawale pic.twitter.com/NRLIOT1Ld7— ANI (@ANI_news) July 14, 2017