ब्रेकिंग न्यूज़ ⏩

अब हर महीने 4 रूपये मंहगा होगा रसोई गैस सिलेंडर, सब्सिडी भी जल्द खत्म करेगी सरकार



India



नई दिल्ली : अब आपको हर महीने रसोई गैस सिलेंडर पर 4 रूपये अतिरिक्त देना पड़ेगा क्योंकि सरकार ने सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में अगले साल मार्च तक हर महीने चार रुपये बढ़ाने की घोषणा की है। और इसके साथ ही अगले साल अप्रैल से एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी पूरी तरह से खत्म करने का फैसला लिया है।





पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने सोमवार (31 जुलाई) को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकार ने तेल कंपनियों को निर्देश दिया कि वे सिलेंडर के दाम में हर महीने चार रुपये की वृद्धि करें।
इससे पहले सरकार ने 1 जुलाई 2016 से गैस सिलेंडर की कीमतों में प्रति माह दो रुपये  बढ़ाने का फैसला किया था, अब तक लगभग दस बार हर महीने दो रूपये बढ़ाया गया है।

ज्ञात हो कि जीएसटी लागू होने के बाद सरकार ने 11 जुलाई को सिलेंडरो की कीमत में 32 रुपये का इजाफा कर दिया है।



उल्‍लेखनीय है कि अभी हर परिवार को सब्सिडी वाले कनेक्‍शन पर एक साल 14.2 किलोग्राम के बारह सिलेंडर सब्सिडी रेट पर मिलते हैं,  यदि किसी को बारह सिलेंडर से ज्यादा जरूरत होती है तो उस उपभोक्ता को बाजार की दर पर सिलेंडर को खरीदना पड़ता है।


           खबरों की ताजा अपडेट हासिल करने के लिए आप फेसबुक ट्विटर , एवं इंस्टाग्राम पर फॉलो करें