ब्रेकिंग न्यूज़ ⏩

एयरटेल का धमाकेदार आॅफर : एक साल तक अनलिमिटेड काॅल एवं डेटा बिल्कुल मुफ्त




airtel best offer



रिलायंस जियो की अपार सफलता को देखते हुए कई मोबाइल कम्पनियां प्रतिदिन ग्राहकों को लुभाने के लिए नए नए तरीके अपना रहीं हैं.  अब एयरटेल ने स्मार्टफोन बनाने वाली माइक्रोमैक्स कम्पनी के साथ मिलकर अपने ग्राहकों को एक साल तक फ्री 4 जी डेटा देने का फैसला किया है।

इस आॅफर का लाभ उठाने के लिए आपको माइक्रोमैक्स का VoLTE स्मार्टफोन कैनवास 2 खरीदना होगा. जिसकी कीमत 11,900 रूपये है।

वीडियोकॉन का नया 4g स्मार्टफोन लांच, कीमत जानकर हो जायेंगें हैरान

एयरटेल और माइक्रोमैक्स के इस आॅफर के तहत ग्राहक को एक साल तक प्रतिदिन 1 जीबी 4 जी डेटा के साथ साथ एयरटेल टू एयरटेल अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जायेगी।

माइक्रोमैक्स के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर सुभजीत सेन ने बताया कि माइक्रोमैक्स कैनवास 2 की यह सुविधा सभी नए और मौजूदा ग्राहकों को मिलेगी।

माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने गुरुवार को स्मार्टफोन कैनवास 2 लांच करते हुए कहा कि कंपनी ने गुरुवार से ही रिटेल स्टोर्स पर इस डिवाइस की शिपिंग शुरू कर दी है।

एयरटेल माइक्रोमैक्स के बीच हुए समझौते के अन्तर्गत ग्राहकों को हर दिन एक साल तक 1 जीबी 4जी डेटा मिलेगा.  इस आॅफर के बाद खत्म हो जाने के बाद भी कम्पनी मुफ्त डेटा के साथ कैनवास 2 की खरीद पर ग्राहको को हर दिन देश भर में सभी अन्य नेटवर्क पर 400 मिनट कॉलिंग के लिए देती रहेगी, लेकिन पहले के मुकाबले स्पीड कम हो जायेगी,  और एयरटेल टू एयरटेल मुफ्त काॅलिंग की सीमा घटाकर 1500 मिनट प्रति सप्ताह होगी।

माइक्रोमैक्स कैनवास 2 एंड्रॉयड नुगेट पर आधारित है। फोन में मीडियाटेक क्वाड कोर चिपसेट दिया गया है, इसके साथ ही 11 घंटों के टॉकटाइम के लिए 3,050 mAh का बैट्री बैकअप, कैनवास 2 में 3 जीबी की रैम, 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है और 64 जीबी एक्सपैंडेबल मेमोरी तक यूज की जा सकती है।






        खबरों की ताजा अपडेट हासिल करने के लिए आप फेसबुक ट्विटर , एवं इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।