ब्रेकिंग न्यूज़ ⏩

महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां करने पर गायक अभिजीत का ट्वीटर एकाउंट सस्पेंड



india



अपने विवादित बयानों और ट्वीट्स के लिए विख्यात गायक अभिजीत भट्टाचार्य का महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां करने के आरोप में ट्वीटर एकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है।

अभिजीत पर हमेशा ही अभद्र भाषा का प्रयोग और गाली-गलौच करने का आरोप लगता रहा है, कुछ समय पहले भी उन्होंने एक महिला पर शर्मनाक ट्वीट किया था जिसकी काफी आलोचना हुई थी हालांकि बाद में अभिजीत ने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया था।



old tweet



अपने नये विवादित ट्वीट में इसबार अभिजीत ने जेएनयू की पूर्व प्रेसीडेंट शेहला रशीद को लेकर 22 मई को एक ट्वीट किया था।जिसमें कहा था कि अफवाह है कि इसने दो घंटे के लिए एडवांस पैसे लिए थे और क्लाइंट को संतुष्ट नहीं कर पाई।



Abhijeetsinger




जिसके बाद अभिजीत के ट्विटर अकाउंट को लोगों ने रिपोर्ट करना शुरू कर दिया किया. और अन्ततः ट्विटर ने अभिजीत का एकाउंट बंद कर दिया।



एकाउंट सस्पेंड होने पर शेहला रशीद का ट्वीट






गौरतलब है कि ट्विटर की पॉलिसी के अनुसार किसी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी या अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले का अकाउंट सस्पेंड, या हमेशा के लिए बंद भी किया जा सकता है.




suspended Ac



          

           


           खबरों की ताजा अपडेट हासिल करने के लिए हमें  फेसबुक ट्विटर , एवं इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।