महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां करने पर गायक अभिजीत का ट्वीटर एकाउंट सस्पेंड
अपने विवादित बयानों और ट्वीट्स के लिए विख्यात गायक अभिजीत भट्टाचार्य का महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां करने के आरोप में ट्वीटर एकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है।
अभिजीत पर हमेशा ही अभद्र भाषा का प्रयोग और गाली-गलौच करने का आरोप लगता रहा है, कुछ समय पहले भी उन्होंने एक महिला पर शर्मनाक ट्वीट किया था जिसकी काफी आलोचना हुई थी हालांकि बाद में अभिजीत ने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया था।
अपने नये विवादित ट्वीट में इसबार अभिजीत ने जेएनयू की पूर्व प्रेसीडेंट शेहला रशीद को लेकर 22 मई को एक ट्वीट किया था।जिसमें कहा था कि अफवाह है कि इसने दो घंटे के लिए एडवांस पैसे लिए थे और क्लाइंट को संतुष्ट नहीं कर पाई।
![]() |
जिसके बाद अभिजीत के ट्विटर अकाउंट को लोगों ने रिपोर्ट करना शुरू कर दिया किया. और अन्ततः ट्विटर ने अभिजीत का एकाउंट बंद कर दिया।
एकाउंट सस्पेंड होने पर शेहला रशीद का ट्वीट
Sincere thanks to everyone for the support. Abhijit had to delete his tweet.— Shehla Rashid (@Shehla_Rashid) May 23, 2017
His Twitter account has also been suspended. :)
गौरतलब है कि ट्विटर की पॉलिसी के अनुसार किसी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी या अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले का अकाउंट सस्पेंड, या हमेशा के लिए बंद भी किया जा सकता है.