ब्रेकिंग न्यूज़ ⏩

फिर भड़की सहारनपुर में जातीय हिंसा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात



India




बीएसपी सुप्रीमो मायावती के मंगलवार को शब्बीरपुर के दौरे के बाद सहारनपुर में एक महीने के भीतर तीसरी बार हिंसा भड़क उठी. गांव में मायावती की रैली से लौट रहे लोगों पर हमला किया गया. मायावती ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार में दलित पीड़ितों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसपी सुप्रीमो मायावती के कार्यक्रम से लौट रहे BSP कार्यकर्ताओं की गाड़ी पर जाति विशेष के लोगों ने हमला कर दिया, गाड़ी में सवार सभी लोगों को मारा पीटा गया और उनकी गाड़ी तोड़ दी गई। गोली लगने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, हिंसा में घायल लोगों को सहारनपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.


ये भी पढ़ें :


महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां करने पर गायक अभिजीत का ट्वीटर एकाउंट सस्पेंड

रिश्वत न मिलने पर एम्बुलेंस ने पत्नी का शव ले जाने से किया इंकार, स्ट्रेचर पर ले जाने को मजबूर हुआ पति

कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री का रखा नया नाम अरविंद 'हवाला' केजरीवाल




ज्ञात हो कि सहारनपुर के शब्बीरपुर गांव में महाराणा प्रताप शोभायात्रा के दौरान हुए एक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था. इसके बाद दलितों के साथ अत्याचार और उनके घर जलाने का मामला सामने आया था।

इस मामले में भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इसके बाद रविवार को भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंचकर जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया था.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंसा पर दुख जताते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया है।राज्य सरकार ने मृतक के परिजनों को 15 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है।

उन्होंने हिंसा की जांच वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी है एवं लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है।जबकि यूपी के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ताजा हिंसा के लिए मायावती के दौरे को जिम्मेदार ठहराया है।

सहारनपुर एसएसपी सुभाष चंद्र दुबे ने बताया कि इस मामले में अभी तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जातीय हिंसा के बाद पुलिस और प्रशासन गंभीर दिखाई दे रहा है।

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एडीजी आदित्य मिश्रा, गृह सचिव मणिप्रसाद मिश्रा, डीआईजी विजय भूषण और आईजी अमिताभ यश सहित आलाधिकारी सहारनपुर में डेरा जमाए हुए हैं।





             खबरों की ताजा अपडेट हासिल करने के लिए हमें  फेसबुक ट्विटर , एवं इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।