ब्रेकिंग न्यूज़ ⏩

सहारनपुर में धारा 144 लागू, मोबाइल, इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह बंद




Police



यूपी के सहारनपुर में दो वर्गों के बीच जारी जातीय हिंसा रूकने का नाम नहीं ले रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने हिंसा की घटनाओं को देखते हुए पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दिया गया है।
तथा सभी तरह के मैसेजिंग एप्स, वाट्सअप, फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया के प्रयोग पर पाबंदी लगाने के  आदेश जारी कर दिए गए हैं, प्रशासन का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्व अफवाह और भ्रामक सूचनाओं को फैलाने में सोशल नेटवर्किंग का इस्तेमाल कर रहे थे।


ये भी पढ़ें :

फिर भड़की सहारनपुर में जातीय हिंसा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात


रिश्वत न मिलने पर एम्बुलेंस ने पत्नी का शव ले जाने से किया इंकार, स्ट्रेचर पर ले जाने को मजबूर हुआ पति



  ज्ञात हो कि सहारनपुर के शब्बीरपुर गांव में गत पांच मई को दो वर्गो के बीच हिंसा हुई थी. बसपा सुप्रीमो मायावती के शब्बीरपुर में कार्यक्रम से लौट रहे लोगों पर फिर से तीसरी बार मंगलवार को दलितों एवं राजपूतों के बीच जातीय संघर्ष हुआ, जिसमें आशीष नामक युवक की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये.उल्लेखनीय है कि मायावती ने सहारनपुर हिंसा के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के लोगों से भड़काऊ बयानों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि शरारती तत्व प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों को पचा नहीं पा रहे हैं. वो सिर्फ प्रदेश में कायम अमन-चैन के माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग एवं समर्थन से राज्य सरकार ऐसे तत्वों के मंसूबों को सफल नहीं होने दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार किसी जाति विशेष , किसी सम्प्रदाय या किसी मजहब का प्रतिनिधित्व नहीं करती, बल्कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना के अनुसार कार्य करती है।

सरकार ने डीएम और एसएसपी को हटा दिया, बबलू कुमार सहारनपुर के नये पुलिस कप्तान बनाये गये हैं. मंडलायुक्त और पुलिस उप महानिरीक्षक के तबादले कर दिए।

जबकि प्रमोद कुमार पाण्डेय को नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है तथा एसएसपी सुभाष चंद्र दुबे को पुलिस महानिदेशक लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है। सहारनपुर के मौजूदा जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रताप सिंह को प्रतीक्षारत रखा गया।





        खबरों की ताजा अपडेट हासिल करने के लिए हमें  फेसबुक ट्विटर , एवं इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।