यूपी सरकार ने सहारनपुर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएँ रोक दी हैं. लेकिन जिओ चालू है! काहे भाई? इनको विशेष छूट है का ?
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में लगभग एक महीने से जारी जातीय हिंसा के मद्देनजर सरकार ने आज पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दिया है। तथा सभी तरह के मैसेजिंग एप्स, हाइक, वाट्सअप, स्काइप, फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया के प्रयोग पर पाबंदी लगाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं, प्रशासन का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्व अफवाह और भ्रामक सूचनाओं को फैलाने में सोशल नेटवर्किंग का इस्तेमाल कर रहे थे।
दिलचस्प बात यह है कि सरकार ने तो आदेश जारी कर दिया, लेकिन आदेश का पालन पूरी तरह से नहीं किया जा रहा है। यहाँ पर सभी मोबाइल कम्पनियों के नेटवर्क को ब्लॉक कर दिया है लेकिन अम्बानी की कम्पनी रिलायंस जियो पर सरकारी फरमान का कोई असर नहीं दिखाई दिया जियो का नेटवर्क धड़ल्ले से चल रहा है।
ज़ी न्यूज़ चैनल के एंकर रोहित सरदाना ने अपने ट्वीट में लिखा " यूपी सरकार ने सहारनपुर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएँ रोक दी हैं. लेकिन जिओ चालू है! काहे भाई? इनको विशेष छूट है का ? "
यूपी सरकार ने सहारनपुर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएँ रोक दी हैं. लेकिन जिओ चालू है! काहे भाई? इनको विशेष छूट है का ?— Rohit Sardana (@sardanarohit) May 25, 2017
ज़ी न्यूज़ चैनल को एक पार्टी विशेष का कट्टर समर्थक माना जाता है इस लिहाज से रोहित सरदाना द्वारा किए गए ट्वीट पर देखिये यूजर्स ने क्या कहा।
आम आदमी पार्टी के नेता एवं प्रसिद्ध कवि डॉ कुमार विश्वास ने कहा...
If you have "Pradhan Sewak" as your "Salesman"👍🇮🇳 https://t.co/JnwXJqVCOX— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 25, 2017
@sardanarohit क्यों भाई टॉमी,आज मालिक के भी मालिक पे भौं भौं??? हड्डी नही मिल रही है क्या आजकल??????— मासूम तड़ीपार (@Aam_Nationalist) May 25, 2017
@kanti81877247 @sardanarohit मतलब सरदाना सही बोल रहा है, मोदी किसी भी हालत में अपने मालिक अम्बानी का नुकसान नही कर सकता????— मासूम तड़ीपार (@Aam_Nationalist) May 25, 2017
@sardanarohit jio पर किसिका अंकुश नही है... वह सीधा आँतरिश्क से जुड़ा है... सिर्फ वरून देवता उसे बंद कर पायेंगे 😁😂— भीष्म पितामह (@bhishmanew) May 25, 2017
@sardanarohit जिओ से ही तो मीडिया जी रही है 🤔— KAUSHAL KUMAR (@kkrbgp) May 25, 2017
हर दूसरा विज्ञापन जिओ ही तो है🤔
@sardanarohit Jio को भी st,sc,obc कोटे के तहत आरक्षण प्राप्त है ,— Awdhesh_dubey🇮🇳 (@awdheshdubey8) May 25, 2017
— KAUSHAL KUMAR (@kkrbgp) May 25, 2017
@sardanarohit "..दन दना दन" वाला गाना नहीं सुना क्या बबुआ? और मोदी जी सुभाषचंद्र के अनुष्ठान में क्या आये तुम तो साले अम्बानी से दोस्ती तोड़ने में लग गये।— नरेंद्र अम्बानी (@VoiceOfPM) May 25, 2017