ब्रेकिंग न्यूज़ ⏩

संसद की कैंटीन के खाने में मिली मरी हुई मकड़ी, प्रधानमंत्री भी खाना खा चुके हैं यहाँ




canteen





दिल्ली : पार्लियामेंट की कैंटीन में परोसे गये भोजन को खाने से एक सीनियर अफसर की हालत खराब हो गई। ये घटना कल मंगलवार (18 जुलाई) की है जब संसद की कैंटीन में खाने के लिए लोकसभा की रिपोर्टिंग ब्रांच के क्लास वन अधिकारी श्रीनिवासन पहुंचे थे। अधिकारी ने खाने में पोंगल और दही चावल का ऑर्डर दिया.


▶️गोवा में बीफ की कमी नहीं होने दी जायेगी : मुख्यमंत्री मनोहर पार्रीकर

▶️संसद में भड़की मायावती : लानत है अगर मैं अपने दलित एवं कमजोर वर्ग की बात सदन में नहीं रख सकती तो।



 श्रीनिवासन ने कहा कि जैसे ही मैंने दो निवाले खाये मुझे उल्टियाँ आना शुरू हो गई। जब मैंने खाने के प्लेट में देखा तो एक बड़ी सी मकड़ी दिखाई दी। मैंने तुरंत खाना छोड़ दिया और कैंटीन के स्टाफ से शिकायत की।







गौरतलब बात यह है कि इसी कैंटीन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो साल पहले सांसदों के साथ खाना भी खा चुके हैं और कैंटीन के खाने में आये 29 रूपये का बिल भी अदा किया था। जिस कैंटीन में देश के प्रधानमंत्री, सांसद खाना खाते हो उस कैंटीन का यह हाल है तो दूसरे कैंटीन का क्या हाल होगा आप खुद समझ सकते हैं।


 संसद की कैंटीन बढ़िया खाने के लिए जानी जाती है। लेकिन वहां का खाना कितना सुरक्षित है इसका अंदाजा आप इसी ख़बर से लगा सकते हैं। संसद की कैंटीन में इस तरह की घटना इससे पहले भी एकबार हो चुकी है।

 श्रीनिवासन को कुछ साल पहले उनके खाने में एक कीड़ा मिला था और उसकी शिकायत उन्होंने फूड कमेटी से की थी लेकिन एक्शन की बजाय सिर्फ आश्वासन मिला था।




   कैंटीन के खाने का वीडियो   






             खबरों की ताजा अपडेट हासिल करने के लिए आप फेसबुक ट्विटर , एवं इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।