ब्रेकिंग न्यूज़ ⏩

भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर पार्रीकर ने कहा गोवा में बीफ की कमी नहीं होने दी जायेगी





India




बीफ को लेकर भारत के पूर्व रक्षा मंत्री एवं वर्तमान में गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर ने एक बेहद चौकाने वाला बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार (18 जुलाई) को गोवा विधानसभा में कहा कि वो राज्य में बीफ की कमी नहीं होने देंगे। उनके इस बयान को लेकर घमासान शुरू हो चुका है।



यह भी पढ़े :

▶️बीफ खाने का सबको अधिकार है, गौरक्षकों को कठोर सजा मिलनी चाहिए : केंद्रीय मंत्री रामदास 

▶️प्रतिदिन गौमांस खाने से ताकत आती है, भाजपा सांसद : उदित राज



मुख्यमंत्री मनोहर पार्रीकर के इस बयान पर कांग्रेस के नेता राजीव शुक्ला ने चुटकी लेते हुए कहा कि “गोवा के भाजपा मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि वो राज्य में बीफ की कमी नहीं होने देंगे. यह अत्यधिक हास्यास्पद बयान है।






विधानसभा में बीफ पर बयान देते हुए पार्रीकर ने कहा कि राज्य में बीफ की कमी नहीं होने देंगे और इससे निपटने के लिए सरकार ने कर्नाटक से आयात करने का विकल्प खुला रखा है, हमने बेलगाम (कर्नाटक) से मांस आयात करने का विकल्प बंद नहीं किया है।








एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा "मैं आपको भरोसे के साथ कह सकता हूं कि पड़ोसी राज्य से आने वाले बीफ की जांच उचित तरीके एवं अधिकृत चिकित्सकों द्वारा की जाएगी।” पर्रिकर ने यह भी कहा कि यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर पोंडा स्थित गोवा मीट कांप्लेक्स में राज्य में स्थित एकमात्र वैध बूचड़खाने में रोजाना लगभग 2,000 किलोग्राम बीफ तैयार होता है। गौरतलब है कि गोवा के पर्यटन वाले क्षेत्रों में और अल्पसंख्यक समुदायों में बीफ खाया जाता है, जो गोवा राज्य की कुल आबादी में से 30 प्रतिशत से अधिक हैं।






            खबरों की ताजा अपडेट हासिल करने के लिए आप फेसबुक ट्विटर , एवं इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।