ब्रेकिंग न्यूज़ ⏩

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद समी को उनके घर में घुसकर मारने की कोशिश







cricketer



कोलकाता : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कोलकाता पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसमें उनके एवं परिवार के साथ अभद्र व्यवहार करने एवं मारपीट करने की कोशिश का आरोप लगाया है।

 मोहम्मद शमी का कहना है कि चार बाइक सवार लोगों ने उनको गाली दी और घर में घुसकर मारने की धमकी भी दी। शमी ने अपनी शिकायत में बताया कि इन चारों आरोपियों ने उनकी बिल्डिंग के गार्ड के साथ गाली गलौच एवं मारपीट भी की.



▶️पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक पाकिस्तानी को जमकर धोया

▶️भारत पर जीत के बाद पाकिस्तानी एंकर ने प्रधानमंत्री मोदी को कहा चुल्लू भर पानी में डूब जाओ

▶️अनोखा रिकॉर्ड : सिर्फ़ 4 गेंदों पर लुटाया 92 रन, गेंदबाज पर लगा 10 साल का प्रतिबंध




 शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 441, स्वैच्छिक हमला (आईपीसी की धारा 323) और आपराधिक धमकी (आईपीसी की धारा 506 के तहत मामला दर्ज कर शमी के घर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से एक व्यक्ति की पहचान कर चारों आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने पकडे़ गये आरोपियों को गिरफ्तार करके बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया।


 खबरों के मुताबिक ये घटना शनिवार रात को उस समय हुई जब मोहम्मद शमी साउथ सिटी से जाधवपुर स्थित अपने घर पत्नी के साथ BMW X1 कार में लौट रहे थे। कार को घर के अंदर बने पार्किंग में लगाने के लिए शमी बैक कर रहे थे इसी दौरान एक बाइक सवार आकर शमी की कार के शीशे पीटने लगा, इसी बात को लेकर वह व्यक्ति चीखने-चिल्लाने लगा. दोनों के बीच खूब जमकर बहस हुई, और वहाँ से चला गया.


लगभग 15 मिनट के बाद अपने साथियों के साथ वापस आकर मेरे घर के केयरटेकर के साथ गाली-गलौच की एवं मेरे घर का दरवाजा पीटता रहा. मुझे और मेरी पत्नी को गंदी गंदी गालियाँ भी दी।











             खबरों की ताजा अपडेट हासिल करने के लिए आप फेसबुक ट्विटर , एवं इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।