ब्रेकिंग न्यूज़ ⏩

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक पाकिस्तानी को जमकर धोया



Indian cricketer


पिछले महीने पाकिस्तानी सैन्य अदालत में भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को जासूसी और विध्वंसक गतिविधियों के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गई थी।

कुलभूषण की मौत की सजा के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में भारत की ओर से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने दमदार दलील पेश करते हुए तत्काल फांसी की सजा पर रोक लगाये जाने की मांग की थी।

भारत द्वारा पेश किए गए मजबूत पक्ष को देखते हुए अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के 11 न्यायाधीशों की  खंडपीठ ने एकमत से सहमति जताते हुए फिलहाल फांसी पर रोक लगा दी है. न्यायालय के अध्यक्ष रोनी अब्राहम ने पाकिस्तान को निर्देश दिया कि न्यायालय द्वारा अन्तिम फैसला न आ जाने तक कुलभूषण को फांसी न दी जाए।

अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में भारत की इस जीत पर सभी भारतीय खुशी से झूम उठे।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया " भारत को बधाई. न्याय के लिए अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय को धन्यवाद, न्याय प्रबल है.




मोहम्मद कैफ के इस ट्वीट की प्रशंसा हर भारतीय ने किया.  लेकिन इस फैसले से बौखलाए एक पाकिस्तानी यूजर आमिर अकरम को ये नागवार गुजरा। उसने कैफ को संबोधित करते हुए लिखा  " कृपया अपने नाम से पहले मोहम्मद को हटा दें।




 इस ट्वीट को देखते ही मोहम्मद कैफ ने उसको नसीहत देते हुए कहा कि वाह ! अगर मैं भारत की जीत का समर्थन करता हूं, तो मुझे मोहम्मद को निकालना चाहिए। मुझे अपने नाम पर गर्व है आमिर का अर्थ है "जीवन से भरा हुआ", आपको एक पाने की जरूरत है



मोहम्मद कैफ के इस कदम के बाद ट्विटर पर  उस पाकिस्तानी यूजर और पाकिस्तान को हजारों की संख्या में लोगों ने खरी-खोटी सुनाई। कुछ समय के पश्चात कैफ ने एक अन्य ट्वीट में लिखा

1. किसी भी धर्म का कोई ठेकेदार नहीं है
2. ठेकेदारों द्वारा कोई नाम कॉपीराइट नहीं है।
3. भारत सबसे समावेशी और सहिष्णु देश है।






             खबरों की ताजा अपडेट हासिल करने के लिए आप फेसबुक ट्विटर, एवं इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।