ब्रेकिंग न्यूज़ ⏩

स्वामी का विवादित बयान : राजस्थान में गौहत्यारे की जान लेने वाले गौरक्षक का स्वागत करना चाहिए




india




देश में गौरक्षका के नाम पर हिंसा की खबरें लगातार आ रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी की तथाकथित गौरक्षकों को चेतावनी के बावजूद गौरक्षकों द्वारा हिंसा फैलाने एवं हत्या में कोई कमी नहीं आई है।


प्रधानमंत्री मोदी की अपील को खारिज करते हुए कुछ लोग अभी भी आग में घी डालने का काम कर रहे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भाजपा शासित छत्तीसगढ़ संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी परमानन्द अंबिकापुर जिले में विराट हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए गौरक्षकों का स्वागत करते दिखाई दे रहें हैं।



▶️इमरान प्रतापगढ़ी ने किया गौरक्षकों द्वारा मारे गये पहलू खान की मां की मदद का ऐलान

▶️प्रतिदिन गौमांस खाने से ताकत आती है, भाजपा सांसद : उदित राज

▶️बीफ खाने का सबको अधिकार है, गौरक्षकों को कठोर सजा मिलनी चाहिए : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले




इस वीडियो में स्वामी परमानन्द ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए वहाँ उपस्थित लोगों से कहा "मैं कहना चाहता हूँ यहाँ पर यदि कोई सीआईडी - एलआईडी के लोग हो तो कृपा करके श्रीमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तक ये बात पहुंचायिए, उनको कहिए... हम उनकी स्तुति करते हैं, हम उनका सम्मान करते हैं. वो हिंदू धर्म के रक्षक हैं, लेकिन किस बात पर वो बोलते हैं कि ये गौरक्षक गुंडे हैं.


गौरक्षकों का बचाव करते हुए परमानन्द ने कहा "कुछ गौरक्षक गुंडे हो सकते हैं, लेकिन जितने गौरक्षक हैं मेरे बजरंग दल के लोग वो गौरक्षा करते हैं"। राजस्थान में तथाकथित गौरक्षकों द्वारा 1 अप्रैल को पीट पीट कर जान से मार दिये गये पहलू खान का नाम लिए बिना परमानन्द ने कहा "राजस्थान में जिसकी हत्या की थी, जिस गौहत्यारे की, मैं खोज रहा हूँ और सब जगह कहता हूँ. उस राजस्थान में जिसने गौहत्यारे को मारा.


स्वामी परमानन्द ने वेद का हवाला देते हुए कहा कि मेरे वेद में लिखा है "गौहत्यारे को शीशे की गोली से मारो, क्षमा न करो". जिसने मारा उसका उसका स्वागत करो छत्तीसगढ़ में बुलाकर, गौहत्या ये पाप है और गौहत्या देखना ये बड़ा पाप है।


   स्वामी परमानन्द का वीडियो    

 





          खबरों की ताजा अपडेट हासिल करने के लिए आप फेसबुक ट्विटर , एवं इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।