गुरमीत राम रहीम के समर्थकों के सामने हरियाणा सरकार नाकाम, जगह-जगह आगजनी की घटनाएं
साध्वी यौन शोषण मामले में आज (25 अगस्त) को डेरा सच्च सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दे दिया है। कोर्ट के दोषी करार दिए जाने के तुरंत बाद राम रहीम को हिरासत में ले लिया गया है, फिलहाल बाबा गुरमीत के खिलाफ अभी सजा का ऐलान नहीं किया गया है, 28 अगस्त को सजा का एलान किया जाएगा। फैसला आने के बाद पंचकूला में अर्धसैनिक बलों के जवान और पुलिस फोर्स को लगा दिया गया है।
![]() |
पंचकूला में राम रहीम के समर्थक |
बाबा राम रहीम आज कोर्ट में सुनवाई के लिए लगभग 500 गाड़ियों से ज्यादा के काफिले के साथ पंचकूला स्थित सीबीआई कोर्ट पहुंचे थे जबकि उनके हजारों समर्थक रोड एवं कोर्ट परिसर के बाहर उपस्थित थे जो बाबा गुरमीत के समर्थन में नारे लगा रहे थे, राम रहीम को कोर्ट के पिछले दरवाजे से अंदर दाखिल कराया गया था।
लेटेस्ट खबरों के लिए
डेरा सच्चा प्रमुख को रेप मामले में दोषी पाए जाने के बाद उनके समर्थकों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है, पुलिस ने उनपर काबू पाने के लिए आसू गैस का भी इस्तेमाल किया लेकिन समर्थकों पर इसका कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है. लाखों की तादाद में एकत्रित डेरा प्रमुख के अनुयायियों ने सुरक्षा बलों और वहाँ मौजूद मीडियाकर्मियों के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, उन्होंने मीडिया की तीन ओवी वैन को आग के हवाले कर दिया है.
सूत्रों के मुताबिक पंजाब में तीन रेलवे स्टेशन को रहीम समर्थकों की भीड़ ने आग के हवाले कर दिया है. अर्द्धसैनिक बलों के उपस्थिति के बावजूद प्रशासन भीड़ पर काबू पाने में बिलकुल असहाय नजर आ रहा है, डेरा समर्थकों ने पंचकूला के इनकम टैक्स ऑफिस को भी छोड़ा उसमें भी आग लगा दिया है,
इस उत्पात में अबतक लगभग 30 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. हालात को देखते हुए खट्टर सरकार ने एक आपात बैठक बुलाई है।